जेजेपी का हिट शो, बैलगाड़ी पर नामांकन भरने पहुंची नैना चौटाला के रोड शो में उमड़ा हिसार
संसद में हिसार की हिमायत के लिए जेजेपी सबसे बेहतर विकल्प – डॉ. अजय सिंह चौटाला
बीजेपी के जुमलों की हांडी बार-बार नहीं चढ़ेगी – अजय चौटाला
हिसार में हमने किए खूब काम, नैना चौटाला आपको सवाया करके लौटाएगी – दुष्यंत चौटाला
मुझे मौका दो, फिर से लोकसभा में गूंजेगा हिसार का नाम – नैना चौटाला
पीएम मोदी और राहुल गांधी क्या जाने मंगलसूत्र की कीमत – नैना सिंह चौटाला
हिसार, 6 मई। जननायक जनता पार्टी ने हिसार में अपनी ताकत दिखाकर विरोधियों की नींद उड़ा दी है। सोमवार को जेजेपी ने हिसार में सुपर-डुपर मेगा शो किया। बैलगाड़ी लेकर अपना नामांकन भरने पहुंची जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला के रोड शो में अपने क्षेत्र से पहली महिला सांसद बनाने के लिए हिसार उमड़ पड़ा। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने पहुंचकर नैना चौटाला का नामांकन भरवाया। इससे पहले विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि बीजेपी वाले जुमलों की हांडी दो बार चढ़ा चुके है, हर बार जुमलों की हांडी नहीं चढ़ती हैं। उन्होंने कहा कि खातों में 15-15 लाख रुपए डालने, दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने जैसे जुमले दो बार भाजपा दे चुकी है और इस बार भाजपा ने ईडी द्वारा पकड़े गए धन को लोगों के बीच बांटने का जुमला तीसरी बार दिया है। इस जुमले की हांडी इस बार नहीं चढ़नी वाली, भाजपा 400 तो दूर की बात, वे 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।
डॉ अजय सिंह चौटाला ने आगे कहा कि अपने हकों की आवाज बुलंद करने के लिए हिमायती की पहचान करना जरूरी है। कौन आपकी आवाज दिल्ली तक पहुंचा सकता है ? कौन आपके बीच में रहकर काम कर सकता है ? कौन आपके सुख-दुख में साथ है ? अगर आप ये पहचान लेंगे तो आपकी और हिसार की तरक्की को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि वे यकीनन कह सकते है कि जेजेपी प्रत्याशी हिसार की उम्मीदों पर पूरा खरा उतरेगी। जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला ने कहा कि जनता उन्हें सांसद बनने का मौका दें, फिर से हिसार का नाम संसद में गूंजेगा और दुष्यंत चौटाला की तरह ही वे भी हिसार के हर हक की पुरजोर से दिल्ली में पैरवी करेगी। नैना चौटाला ने मंगलसूत्र को लेकर न केवल भाजपा पर कड़ा प्रहार किया बल्कि कांग्रेस को भी घेरा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी क्या जाने मंगलसूत्र की कीमत। नैना चौटाला ने कहा कि पीएम मोदी और राहुल गांधी वोट के लिए पवित्र मंगलसूत्र का राग अलाप कर निम्न स्तर की राजनीति कर रहे है। अगर मंगलसूत्र की कीमत उन्हें जाननी है तो वे देश के जवानों और वीर शहीदों की पत्नियों से पूछे ?
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि हमने सांसद रहते हुए हिसार में क्या-क्या विकास कार्य किए और सरकार में जेजेपी की साझेदारी से हिसार की तरक्की में हमारा क्या योगदान रहा। उन्होंने कहा कि हिसार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट का विकास, एविएशन हब, पासपोर्ट केंद्र खुलवाना, गांवों में पानी के टैंकर, ढाणियों को जगमग करना, गांवों में लाइब्रेरी, एलिवेटेड रोड, नई रूटों पर ट्रैनें चलवाई, फाटक रहित हिसार बनाने जैसे अनेक ऐतिहासिक काम हुए है, जो कि देशभर में नजीर बने। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद हिसार का नाम देश में रोशन करना है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि महिलाओं को पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण और राशन डिपो में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी दिलाने वाली जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला हिसार को सवाया करके लौटाएगी। उन्होंने कहा कि जनता नैना चौटाला को हिसार से पहली महिला सांसद बनाएं और हिसार के विकास के द्वार खोले। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और बीजेपी मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि बेटे दीपेंद्र हुड्डा के मोह में भूपेंद्र हुड्डा ने कई कांग्रेसियों का पता कटवा दिया। वहीं बीजेपी-जेजेपी गठबंधन तोड़ने का समर्थन करने वाले नेता बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस में जाकर क्या पाया? बुआ के लड़के भूपेंद्र हुड्डा ने ही कांग्रेस में उनके बेटे का टिकट कटवा दिया।
जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने कहा कि जनता को भ्रमित करने वाले विपक्ष के लोगों को जेजेपी कार्यकर्ता मजबूती के साथ जवाब दें। जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत साफ दिखाई दे रही है और जनता के समर्थन से जेजेपी हिसार से विजयी होगी। वरिष्ठ नेता राजेंद्र लितानी ने कहा कि समझदार जनता जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर आगे बढ़ने वाली पार्टी जेजेपी के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि संसद में गरीब, किसान, कमेरे वर्ग की आवाज मजबूती के साथ गूंजे। जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों के सांसद कभी क्षेत्र के लोगों का भला नहीं कर सकते, क्षेत्र के हित में जेजेपी उम्मीदवार को वोट दें, ताकि हिसार तेजी के साथ तरक्की करें। उन्होंने यह भी कहा कि आज हरियाणा सरकार में किसानों की सुध लेना वाला कोई नहीं है इसीलिए 15 दिनों से किसानों की पेमेंट पेंडिंग पड़ी है।
बॉक्स
हरे-पीले रंग में नजर आया हिसार
नामांकन को लेकर लोगों में खासा जोश था। वे सुबह 9 बजे से ही पार्टी कार्यालय के पास बनाए सभा स्थल की ओर पहुंचना शुरू हो गए थे। नामांकन के दौरान शहर हरे-पीले रंग में नजर आया। ढोल नगाड़ों के बीच भारी संख्या में कार्यकर्ता जोश के साथ “पहले सांसद दिया सबसे नौजवान, इस बार करेंगे महिला का सम्मान” “चाबी चाबी… इबके जीतानी चाबी” के नारे और गाने से हिसार को गुंजमान कर दिया। रोड शो में वाहनों के लंबे काफिले का आलम यह था कि एक सिरा जहां सचिवालय पहुंच गया था तो दूसरा सिरा लक्ष्मीबाई चौक के पास दिखाई दिया। बीन की धुन के बीच चल रहे जेजेपी प्रत्याशी व अन्य वरिष्ठ नेता जनता का अभिनंदन करते नजर आए। इस अवसर पर हरी-पीली चुनरी ओढ़ कर भारी संख्या में महिलाओं ने नैना चौटाला का उत्साह बढ़ाया।
Comments are closed.