ममता के खिलाफ सड़क पर उतरे हिंदू संगठन, पुतला फूंका, कहा- पश्चिम बंगाल में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन
ममता के खिलाफ सड़क पर उतरे हिंदू संगठन, पुतला फूंका, कहा- पश्चिम बंगाल में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन
मथुरा: पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों साधु-संतों के साथ हुई मारपीट और बर्बरता से नाराज वृंदावन में हिंदू संगठनों ने ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन उनका पुतला जलाया. साथ ही केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की. कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार साधु-संतों पर हुए अत्याचार पर मूकदर्शक बनी हुई है.मंगलवार को सड़कों पर उतरे हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ममता बनर्जी का पुतला जलाकर अपनी नाराजगी जाहिर की. साथ ही केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बर्बरता पर वहां की सरकार मुकदर्शक बनकर बैठी हुई है. अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों साधु संतों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आक्रोश फैल गया. हिंदू संगठनों ने कहा कि ऐसी घटना से पश्चिम बंगाल सरकार का बेरहम चेहरा सामने आया है. प्रदर्शनकारी दिनेश शर्मा ने बताया हिंदूवादी संगठनों ने एकजुट होकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन किया है. पश्चिम बंगाल में जब से ममता बनर्जी की सरकार बनी है तब से हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं. कभी संतों की हत्या की जाती है तो कभी भी सड़क पर संतों के साथ मारपीट की जाती है. साधु-संतों के हत्यारो पर ममता बनर्जी कोई कार्रवाई नहीं करती हैं. आरोपियों को संरक्षण दिया जाता है, इसलिए सभी साधु संत मांग करते हैं पश्चिम बंगाल में ममता सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.
Comments are closed.