Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

हिंदू पंचांग तथा भविष्यफल

21

हिंदू पंचांग तथा भविष्यफल को प्रतिदिन प्राप्त करने हेतु

आपका दिन शुभ हो
🌤️ दिनांक – 13 अक्टूबर 2022
🌤️ दिन – गुरुवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – शरद ॠतु
🌤️ मास – कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – चतुर्थी 14 अक्टूबर रात्रि 03:08 तक तत्पश्चात पंचमी
🌤️ नक्षत्र – कृत्तिका शाम 06:41 तक तत्पश्चात रोहिणी
🌤️ योग – सिद्धि दोपहर 01:55 तक तत्पश्चात व्यतीपात
🌤️ राहुकाल – दोपहर 01:53 से शाम 03:20 तक
🌞 सूर्योदय – 06:34
🌦️ सूर्यास्त – 18:15
👉 दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण – संकष्ट चतुर्थी (चंद्रोदय रात्रि 08:42), करवा चौथ, दाशरथी-करक चतुर्थी
🔥 विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~🌞

🌷 व्यतिपात योग 🌷
🙏🏻 व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।
🙏🏻 वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।
🙏🏻 व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।
💥 विशेष ~ 13 अक्टूबर 2022 गुरुवार को दोपहर 01:56 से 14 अक्टूबर, शुक्रवार को दोपहर 01:58 तक व्यतिपात योग है।
🙏🏻 *
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🌷 विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए 🌷
👉 13 अक्टूबर 2022 गुरुवार को संकष्ट चतुर्थी है (चन्द्रोदय रात्रि 08:42)
🙏🏻 शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :
🌷 ॐ गं गणपते नमः ।
🌷 ॐ सोमाय नमः ।
🙏🏻 *-
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌷 कोई कष्ट हो तो 🌷
🙏🏻 हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |
👉🏻 छः मंत्र इस प्रकार हैं –
🌷 ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।
🌷 ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।
🌷 ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।
🌷 ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।
🌷 ॐ अविघ्नाय नम:
🌷 ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:

📖 *
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।

जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

कैसा रहेगा यह वर्ष
मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा।

शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ साथी आपकी मुश्किलें बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे और आपकी पदोन्नति में भी बाधा डाल सकते हैं। आपको किसी डील को फाइनल करने में अपने मन में चल रही बातें किसी को बताने से बचना होगा,नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों को कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा,तभी वह अच्छा लाभ कमा पाएंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में किसी पूजा पाठ व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सदस्य एकजुट नजर आएंगे,लेकिन कोई परिजन आपके परिवार में खोट डालने की कोशिश कर सकता है। आपको किसी वृद्ध की सेवा करने का मौका मिले,तो अवश्य करें और किसी यात्रा पर जाने से पहले माता-पिता से सलाह लेकर जाए।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। विद्यार्थियों को किसी अन्य विषय की पढ़ाई मे रुचि जाग सकती है,जो लोग विदेश जाकर नौकरी करना चाहते हैं, उनकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। परिवार में चल रही अनबन से आपको छुटकारा मिलेगा,लेकिन फिर भी किसी से आपको गलत बोलने से बचना होगा व आपको अपने किसी महत्वपूर्ण काम के पूरे होने से अपने अंदर अहंकार नहीं लाना है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी कला का प्रदर्शन करके अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे,लेकिन किसी कानूनी मामले में आपको किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह लेने से बचना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों को एक के बाद एक लाभ की सूचना मिलती रहेगी,जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। भाई के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी,तो वह भी परिवार के सदस्यों द्वारा आपसी मेलजोल से समाप्त होगी। आप किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति की कोशिश में लगे रहेंगे। औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अच्छा नाम व शोहरत कमाएंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप नौकरी के साथ साथ किसी पार्ट टाइम काम में भी हाथ आजमाने की सोचेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं,जिन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा तुरंत मंजूरी भी मिल सकती है,लेकिन आपको आज अपनी किसी बात को गुप्त रखना होगा। यदि लोगों के सामने उजागर हुई,तो वह आपके लिए मुसीबत बन सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने से परिवार में परिजनों का आना-जाना लगी रह लगा रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में भी सभी को जोड़ने में कामयाब रहेंगे और आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवा सकती है। आपकी किसी नए वाहन की प्राप्ति की इच्छा भी पूरी होगी और परिवार के लोगों का उसमें आपको पूरा साथ मिलेगा। ससुराल पक्ष आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज के दिन व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचना होगा। आपको व्यापार में लाभ के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा और आपके कुछ व्यक्तिगत मसले भी सुलझेंगे। आपकी आज अपने किसी परिजन से लंबे समय बाद मुलाकात होगी,जो आपसे कुछ धन उधार भी मांग सकते हैं। आप परिवार में शान शौकत की वस्तुओं की कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं। माता जी को कोई स्वास्थ्य समस्या हाथ,पैरों में दर्द अथवा कमर दर्द आदि की समस्या हो सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन साझेदारी में व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है व किसी बड़ी डील को फाइनल करके अच्छा मुनाफा कमाएंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य आपके लिए समस्या तो लेकर आएगा,लेकिन आप उसे अपने किसी मदद मित्र की मदद से आसानी से पूरा कर पाएंगे। संतान आपसे किसी ने वाहन की फरमाइश कर सकती हैं,जिसे आप पूरी भी अवश्य करेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ रिश्ते में यदि कुछ अनबन चल रही थी,तो आप उसे बातचीत के जरिए समाप्त करके एक दूसरे के साथ मिलकर रहेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए कुछ समस्याएं तो लेकर आएगा,लेकिन फिर भी आप अपने बिखरे व्यापार को संभालने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। आपको किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की योजना बहुत ही सावधानी से बनानी होगी व उसके वैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले,नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है,लेकिन अभी आपको पुरानी में ही टिके रहना होगा। आप अपने पुराने उभरते हुए रोगों को लेकर परेशान रहेंगे,जिनके लिए आपको डॉक्टरी परामर्श लेना होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरपूर रहने वाला है। आप एनर्जी से भरपूर रहने के कारण अपने सभी कार्य को पूरा करने में लगे रहेंगे और किसी भी कार्य को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आप मित्रों के साथ किसी पिकनिक व छोटी मोटी पार्टी आदि का भी प्लान कर सकते हैं,लेकिन आपको कुछ संवेदनशील मामलों में सावधान रहना होगा। आपको किसी वरिष्ठ सदस्य का दिल नहीं दुखाना है। यदि वह आपको कोई काम सौंपे,तो उसे जिम्मेदारी से पूरा करना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको आपकी मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आप अपनी सुख-सुविधाओं की चीजों की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय करेंगे और आप अपने लिए कुछ नहीं कपड़े, मोबाइल,लैपटॉप आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं,लेकिन आपको अपने व्यवहार में अहंकार लाने से बचना होगा और परिवार में वरिष्ठ सदस्य आपकी बात का बुरा मान के रखेंगे,जिससे वह भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आप अपनी आर्थिक स्थिति के मजबूत होने से प्रसन्न रहेंगे और इसके साथ-साथ आप और दूसरों की मदद भी आसानी से कर पाएंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है,उन्हें कुछ सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। सामाजिक गतिविधियों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे,जिससे आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नही रहेगा। आप अपने साहस व पराक्रम से किसी मुश्किल काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे जिससे आपका विश्वास और गहरा होगा। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों व अपने सीनियर से बातचीत कर सकते

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading