Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

हिन्दू पंचांग

52

आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक – 09 फरवरी 2022
⛅ दिन – बुधवार
⛅ विक्रम संवत – 2078
⛅ शक संवत -1943
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – शिशिर
⛅ मास – माघ
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – अष्टमी सुबह 08:32 तक तत्पश्चात नवमी
⛅ नक्षत्र – कृत्तिका रात्रि 12:23 तक तत्पश्चात रोहिणी
⛅ योग – ब्रह्म शाम 05:52 तक तत्पश्चात इन्द्र
⛅ राहुकाल – दोपहर 12:53 से दोपहर 02:18 तक
⛅ सूर्योदय – 07:13
⛅ सूर्यास्त – 18:32
⛅ दिशाशूल – उत्तर दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से सुबह 08:32) तक
💥 विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 अस्थिरोग 🌷
💪🏻 जिनकी अस्थियाँ जकड गयी हो, टूट गयी हों, टेडी-मेढ़ी हो गयी हों अथवा जिनकी अस्थियों में पीड़ा होती हो, उनके लिए शीत ऋतू में लहसुन का उचित मात्रा में सेवन बहुत लाभदायी है l लहसुन के छिलके उतारकर रात को खट्टी छाछ में भिघोकर रखें l सुबह धोके पीसकर रस निकालें l १ से ४ ग्राम रस में उतना ही तिल का तेल अथवा घी मिलाकर पियें l आहार सात्विक, सुपाच्य लें l
💥 सावधानी : लहसुन तामसी होने के कारण रुग्णावस्था में भी इसका सेवन औषधवत करना चाहिए l
🙏🏻 Rishi Prasad – Nov. 2009
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 भूत-प्रेत भागाने के लिए 🌷
🐄 भूत-पिशाच जहाँ रहते हैं, वहां गाय खड़ी कर दो, गाय की सुगंध से भूत अपने आप भागेंगे l किसी के घर में भूत-प्रेत का वास हो, तो गाय का गोबर अथवा गाय का झरण छिटका करो l गाय का कंडा जलाओ, उस पे थोड़ा गाय का घी डाल दो, अपने आप भागेंगे, भगाना नहीं पड़ेगा l अगर किसी व्यक्ति के अंदर भूत घुसे हैं तो उसे उसी धूप वाले कमरे में बिठाओ, भूत भाग जायेंगे l
🙏🏻 सुरेशानंदजी -Ghaziabad – 4th Nov. 2009

📖 हिन्दू पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर
📒 हिन्दू पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading