हिंदी वैज्ञानिक, सबल, समृद्ध और पूर्ण भाषा: जितेंद्र
हिंदी वैज्ञानिक, सबल, समृद्ध और पूर्ण भाषा: जितेंद्र
हिंदी पखवाड़े व प्रतियोगिता का विधिवत समापन हुआ
फतह सिंह उजाला
पटौदी। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरुखनगर में हिंदी पखवाड़े का विधिवत समापन हुआ। हिंदी दिवस पर प्राचार्य जितेंद्र यादव ने विद्यार्थी और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी एक वैज्ञानिक, सबल, समृद्ध और पूर्ण भाषा है। यह हमारी मातृ भाषा और राजभाषा है ।
उन्होंनेकहा कि हम सबको इस भाषा पर गर्व होना चाहिए। कोई भी देश अपने निज भाषा के बल से ही तरक्की और उन्नति प्राप्त कर सकता है। उन्होंने हिंदी के महत्व को दर्शाते हुए कहा- हिंदी हैं हम, वतन है हिंदुस्तान हमारा। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा। इस अवसर हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थानों पर रहे विद्यार्थियों मंकेश, रोहित,भूषण, नीरू,हर्ष, मोहित, नितिन,हिना,राहुल भूमि, सुमित,उदित, श्वेता को सम्मानित किया। इस अवसर पर हिंदी पखवाड़े का संचालन करने के लिए विद्यालय के अध्यापकों गुलशन कुमार, रजनी शर्मा, हरीश कुमार, जागृति यादव, सुशील कुमार, विक्रम सिंह, पूजा बंसल, ललित कुमार पीटीआई, सभी सुख सहायक राजकुमार,अंगूरी देवी, दिनेश कुमार और संतोष देवी को भी सम्मानित किया गया।
Comments are closed.