Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

हिंदी करेंट अफेयर्स

30

हिंदी करेंट अफेयर्स


1. हाल ही में खबरों में रहा ‘मोस्कवा’ किस देश का प्रसिद्ध युद्धपोत है?

उत्तर – रूस

2. ‘हिमाचल दिवस’ कब मनाया जाता है?

उत्तर – 15 अप्रैल

3. ‘LPA’ का अर्थ क्या है जिसके आधार पर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) मानसून की भविष्यवाणी करता है?

उत्तर – लंबी अवधि का औसत (Long period average)

4. हाल ही में खबरों में रहा ‘नेप्च्यून मिसाइल सिस्टम’ किस देश से जुड़ा है?

उत्तर – यूक्रेन

5. उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (Production linked incentive – PLI) योजना के तहत, केंद्र कितने वर्षों के लिए विनिर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है?

उत्तर – 5 साल

6. ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ किस शहर में स्थित है?

उत्तर – नई दिल्ली

7. कौन सा केंद्रीय मंत्रालय राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (Rashtriya Gram Swaraj Abhiyan – RGSA) लागू करता है?

उत्तर – पंचायती राज मंत्रालय

8. ‘कुष्ठ रोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय गांधी पुरस्कार, 2021’ से किसे सम्मानित किया गया है?

उत्तर – डॉ. भूषण कुमार

9. किस भारतीय राज्य ने 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर की जयंती को ‘समानता दिवस’ (Equality Day) के रूप में मनाने की घोषणा की?

उत्तर – तमिलनाडु

10. विश्व बैंक के अप्रैल अपडेट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत का GDP पूर्वानुमान कितना है?

उत्तर – 8.0%

11. विश्व व्यापार संगठन के अनुसार, 2022-23 वित्तीय वर्ष में अनुमानित वैश्विक व्यापार वृद्धि क्या है?

उत्तर – 3%

12. भारत में वित्त वर्ष 22 में संपत्ति मुद्रीकरण से जुटाए गए राजस्व और निवेश की कुल राशि कितनी है?

उत्तर – 96000 करोड़ रुपये

13. भारत ने किस देश के साथ ‘शिक्षा और कौशल विकास कार्य समूह’ स्थापित करने का निर्णय लिया है?

उत्तर – अमेरिका

14. “स्वनिधि से समृद्धि” कार्यक्रम किस केंद्रीय मंत्रालय की एक पहल है?

उत्तर – आवास और शहरी मामले मंत्रालय

15. NSO द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति दर कितनी है?

उत्तर – 6.95%

16. नीति आयोग के राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक (State Energy and Climate Index – SECI) दौर 1 में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?

उत्तर – गुजरात

17. कौन सा केंद्रीय मंत्रालय ‘ पीएम-दक्ष योजना’ (PM-DAKSH Yojana) को लागू करता है ?

उत्तर – सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

18. ‘नादाबेट सीमा दर्शन परियोजना’ (Nadabet Seema Darshan Project) का उद्घाटन किस भारतीय राज्य में किया गया है?

उत्तर – गुजरात

19. हर साल ‘अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस’ (International Day of Human Space Flight) कब मनाया जाता है?

उत्तर – 12 अप्रैल

20. हाल ही में किस भारतीय राज्य में मेगालिथिक पत्थर के जार (megalithic stone jars) का पता चला है?

उत्तर – असम

21. RBI की हालिया अधिसूचना के अनुसार, कार्ड-रहित नकद निकासी (card-less cash withdrawal) किस प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रस्तावित है?

उत्तर – Unified Payments Interface (UPI)

22. चौथे भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद का मेजबान कौन सा शहर है?

उत्तर – वाशिंगटन

23. ‘माधवपुर मेला’ किस राज्य में मनाया जाने वाला सांस्कृतिक मेला है?

उत्तर – गुजरात

24. अविश्वास प्रस्ताव के बाद पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?

उत्तर – शहबाज शरीफ

25. विश्व में सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता कौन सा देश है?

उत्तर – चीन

26. RBI की मौद्रिक नीति अप्रैल, 2022 के अनुसार, 2022-23 के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि अनुमान क्या है?

उत्तर – 7.2%

27. आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेंसी कौन सी है?

उत्तर – राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण

28. हाल ही में किस संस्थान ने ‘अवसर’ (AVSAR) योजना लांच की है?

उत्तर – भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण

29. ‘एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक (AVGC) प्रमोशन’ टास्क फोर्स के प्रमुख कौन हैं?

उत्तर – सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव

30. किस संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पहला पूर्ण निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन लॉन्च किया है?उत्तर – SpaceX

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading