यूनिक हेल्थ फैसिलिटीज के साथ हिम्स का गुरुग्राम में अनावरण
यूनिक हेल्थ फैसिलिटीज के साथ हिम्स का गुरुग्राम में अनावरण
हिम्स गुरुग्राम में होगा किडनी फेल, कैंसर, लीवर फेल, शुगर, बीपी, हृदय रोगियों का नेचर क्योर से इलाज़
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम : हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड मेडिकल साइंसेज (हिम्स) के अधिकारियों ने गुरुग्राम में अपनी नई शाखा खोलने की घोषणा की। गुरुग्राम में हिम्स के संचालन की शुरुआत का विवरण प्रसिद्ध आयुर्वेद और मेडिटेशन गुरु, आचार्य मनीष, डॉ अवधेश पांडे, एमबीबीएस, एमडी, डॉ हेमंत (बीएएमएस), एवं डॉ भावना (बीएएमएस) द्वारा हिम्स गुरुग्राम अमृतसर साउथ सिटी, सेक्टर 50, बानी स्क्वायर के पीछे गुरुग्राम परिसर में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान किया गया।
हिम्स भारत का पहला इंटीग्रेटेड मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल है जो कि आयुर्वेद, नेचुरोपैथी तथा डाइट थेरेपी आदि पर आधारित ड्रग-फ्री ट्रीटमेंट पर केंद्रित एक यूनिक हेल्थकेयर फैसिलिटी प्रदान करता है। इसके साथ ही गुरुग्राम हिम्स में 16 बेड्स की सुविधा भी उपलब्ध है जिसमे जल्द ही और बेड्स भी जोड़े जायेंगे।
हिम्स एवं शुद्धि आयुर्वेद के संस्थापक, आचार्य मनीष ने कहा कि हिम्स गुरुग्राम में किडनी फेल, कैंसर, लीवर फेल, शुगर, बीपी और दिल से सम्बंधित रोगों को शरीर की अंदरूनी शक्ति को बढ़ाकर रिवर्स करने पर जोर दिया जाएगा। हिम्स नेचर केयर सेंटर इस समय डेराबस्सी, जीरकपुर, चंडीगढ़, पटियाला, दिल्ली, जयपुर, जोधपुर में संचालित हो रहे हैं और हाल ही में हिम्स गुरुग्राम से पहले यूनिक हेल्थ फैसिलिटीज के साथ अमृतसर में एक शाखा का अनावरण किया गया था।
हिम्स गुरुग्राम किडनी रोगियों के लिए अद्वितीय जीआरएडी (ग्रैड- ग्रेविटेशनल रेजिस्टेंस एंड डाइट) ट्रीटमेंट की पेशकश करेगा। विशेषज्ञों ने बताया कि दो घंटे की हॉट वाटर इमर्शन थेरेपी (एच्डब्ल्यूआई), हेड डाउन टिल्ट थेरेपी (एचडीटी) को अनुशासित और बुद्धिमान लोगों (डिप डाइट) की डाइट के साथ मिलाकर ग्रैड सिस्टम(जीआरएडी) बनाया जाता है। इसके अलावा, विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर करने के लिए पंचकर्मा तथा न्यूरोपैथी चिकित्सा दी जाती है।
यह बताना बेहद ज़रूरी है कि हिम्स के साथ भारतीय हेल्थ जगत के कुछ बड़े नाम जुड़े हुए हैं, जिनमे से डॉ बिस्वरूप रॉय चौधरी जो कि ग्रैड थेरेपी के इन्वेंटर हैं, साथ ही डॉ खादर वली जो मिलेट आहार पर काफी काम कर चुके हैं और विख्यात डॉक्टर डॉ अमर सिंह आज़ाद, एमडी इन कम्युनिटी मेडिसिन, एमडी इन पेडियाट्रिक्स भी हिम्स के साथ जुड़े हुए हैं ।
इस दौरान गुरुग्राम में हिम्स खोलने की घोषणा के लिए एक फ्री हेल्थ चेक अप कैंप भी लगाया गया। जिसमे बहुत से लोग मेडिकल एक्सपर्ट्स से परामर्श लेने के लिए आए जिसमे उन्हें सेहत से सम्बंधित जरुरी सलाह प्रदान करने के साथ साथ एक अच्छी खासी तादाद में रोगियों का उपचार भी किया गया।
Comments are closed.