Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

कांगड़ा में बनेगा हिमाचल का पहला सफारी जू इसी महीने तैयार होगा ब्लू प्रिंट, मार्च में होंगे टेंडर

23

कांगड़ा में बनेगा हिमाचल का पहला सफारी जू; इसी महीने तैयार होगा ब्लू प्रिंट, मार्च में होंगे टेंडर

बनखंडी में 190 हेक्टेयर भूमि में बनेगा विशाल चिडिय़ाघर; इसी महीने तैयार होगा ब्लू प्रिंट, मार्च में होंगे टेंडर
हिमाचल प्रदेश में पहला सफारी लार्ज जू जिला कांगड़ा के बगलामुखी मंदिर के साथ लगते बनखंडी में बनाया जाएगा। लार्ज जू के लिए 75 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होती है, जबकि राज्य में 190 हेक्टेयर भूमि में बड़ा चिडिय़ाघर बनाने का प्रोपोजल वाइल्ड लाइफ विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से तैयार किया गया है। प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए फरवरी माह में ही बड़े चिडिय़ाघर का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया जाएगा, जबकि मार्च में टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

वाइल्ड लाइफ विभाग की ओर से प्रोपोजल को अंतिम सहमति के लिए केंद्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण (सीजेडए) को भी भेज दिया गया है। इसके तहत अब हर प्रकार के जानवर को बड़े बेड़े में शामिल किया जाएगा। प्रोपोजल में जीप व इलेक्ट्रिक वाहन से चिडिय़ाघर की सैर कर वन्य प्राणियों को देखने का मौका देश-विदेश के पर्यटकों व सूबे के लोगों को मिलेगा। इसके साथ ही एक नए टूरिस्ट प्वाइंट को भी डिवेलप किए जाने की योजना है।
इसमें पर्यटकों को वन्य प्राणियों को नजदीक से देखने का विकल्प भी रखा गया है। इससे पर्यटक व लोग एक सुरक्षित रास्ते में जीप व इलैक्ट्रिक वाहनों से गुज़रते हुए वन्य प्राणियों को देख सकेंगे। इससे पहले तक हिमाचल प्रदेश में इस प्रकार का कोई भी जू नहीं है। यह स्थान ही पर्यटकों की आवाजाही का मुख्य रास्ता है। पंजाब, चंडीगढ़-दिल्ली से होते हुए अधिकतर पर्यटक इसी रास्ते से हिमाचल में पहुंचते हैं। इसी सर्किल में चिंतपूर्णी माता, बगलामुखी मंदिर, ज्वालामुखी व ब्रजेश्वरी मंदिर से होते हुए

फरवरी को तमिलनाडु में ईशा योग केंद्र के महाशिवरात्रि आयोजन में शामिल होंगी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 फरवरी को कोयंबटूर (तमिलनाडु) में ईशा योग केंद्र द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि समारोह में शामिल होंगी। ईशा फाउंडेशन ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि समारोह में राष्ट्रपति की शिरकत को सुगम बनाने के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। समारोह शाम 6 बजे शुरू होकर सुबह 6 बजे तक चलेगा।

: जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर

 महेश जोशी का इस्तीफा मंजूर मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा मंजूर, बजट सत्र शुरू होने से पहले महेश जोशी ने दे दिया था इस्तीफा, राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक पद से दे दिया था इस्तीफा, आज  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस्तीफा किया मंजूर

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading