Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बुलंद हौंसलो वाली महिलाओं का बागपत में हुआ सम्मान

27

बुलंद हौंसलो वाली महिलाओं का बागपत में हुआ सम्मान

  • महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण है बागपत की संतोष जैन, बालेश देवी और पंकज रुहेला
  • वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को बनाया यादगार

बागपत। विवेक जैन

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सौजन्य से नगर के वात्सायन प्लेस में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इसमें समाज की विशिष्ट महिलाओं का सम्मान किया गया।

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष जनक सिंह सोम एवं सचिव ब्रह्मपाल सिंह रुहेला ने बताया कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर की रहने वाली संतोष जैन, बालेश देवी एवं पंकज रुहेला को फूल बुग्गे, प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। बताया कि यह तीनों महिलाएं समाज के लिए एक प्रेरणा का सोत्र है। संतोष जैन ने अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनकी परवरिश की, जबकि बालेश देवी नगर में ई- रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। पंकज रुहेला भी सिलाई कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। उन्होंने एक बेटे को एमसीए कराया है और वह किसी कंपनी में जॉब कर रहा है। उनकी बेटी ने एमएससी माइक्रोबायोलॉजी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है और अब वह बीएड कर रही है। इस मौके पर राजपाल शर्मा, मोहन गिरी गोस्वामी, अतर सिंह रुहेला, वेदप्रकाश भारद्वाज, गजेंद्र सिंह एडवोकेट, राधेश्याम शर्मा, शीशपाल तोमर आदि थे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading