तेज रफ्तार एसयूवी ने जूस बेचने वाले समेत दो को कुचला, एक अन्य युवक गंभीर घायल
तेज रफ्तार एसयूवी ने जूस बेचने वाले समेत दो को कुचला, एक अन्य युवक गंभीर घायल
दिल्ली-संगरूर राष्ट्रीय मार्ग पर गांव खासपुर के नजदीक एक तेज रफ्तार एसयूवी ने जूस बेचने वाले युवक समेत दो को कुचल दिया। इससे दोनों की मौत हो गई, जबकि हादसे में एक अन्य युवक घायल हो गया। थाना पातड़ां पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जो वारदात के बाद मौके पर अपनी क्षतिग्रस्त कार को छोड़कर फरार हो गया। मामले के जांच अधिकारी एएसआई जगतार सिंह ने बताया कि साहिब सिंह निवासी खासपुर ने पुलिस को बताया कि उसका भाई सुखविंदर सिंह (42) गाड़ी पर केबिन बनाकर जूस बेचने का काम करता है। सोमवार देर रात अपनी गाड़ी समेत गांव खासपुर के नजदीक खड़ा था। उस समय उसके पास जूस पीने के लिए गुरविंदर सिंह (28) निवासी जैखर और जगदीप सिंह निवासी वार्ड नंबर पांच अपनी-अपनी बाइक के साथ खड़े थे। इसी बीच पातड़ां साइड से ओवरब्रिज को पार करके आई एक तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में जूस बेचने वाले समेत तीनों युवक आ गए। हादसे में जूस पी रहे गुरविंदर सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि बाकी दो गंभीर घायल हो गए। तुरंत उन्हें पातड़ां के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां सुखविंदर सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सुखविंदर सिंह की मौत हो गई। उधर, जगदीप सिंह की हालत में सुधार है। पुलिस के मुताबिक एसयूवी को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। समाना में सड़क हादसे में युवक की मौत समाना में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
Comments are closed.