नाका तोड़ भाग रहे हेरोइन तस्कर और पुलिस में भरे बाजार गोलीबारी, आरोपी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर
नाका तोड़ भाग रहे हेरोइन तस्कर और पुलिस में भरे बाजार गोलीबारी, आरोपी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर
पंजाब के हलवारा में मंगलवार की देर शाम पुलिस की सीआईए स्टाफ टीम ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस नाका तोड़ भाग रहे आरोपी को पुलिस ने बहादुरी से पीछा कर पकड़ा। इस दौरान तस्कर व पुलिस की और से गोलियां चलाए जाने की भी सूचना है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए गाड़ी के टायरों पर गोलियां चलाई। बीच भरे बाजार पुलिस नाका तोड़ कर भागे ड्रग तस्कर का पीछा करते हुए पुलिस ने सभी गोलियां तस्कर की गाड़ी के टायरो में चलाई। आरोपी ने इस दौरान कई वाहनों को टक्कर भी मारी। जिसके बाद कड़ी मशक्कत से तस्करी का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
लोगों की गाड़ियों को मारी गई टक्कर। एसएसपी देहात हरजीत सिंह ने बताया कि स्थानीय सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि जांलधर की ओर से एक क्रेटा कार शेरपुर रोड से की और से शहर में घुसी है जिसके चलते पुलिस ने कालेज रोड पर बाल्मीकि मंदिर के नजदीक नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चला रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार क्रेटा कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, पंरतु कार चालक ने बैरिकेट तोड़कर कार भगा ली।
इस पर सीआईए स्टाफ के इचार्ज इंस्पेक्टर नवनीत कुमार ने कार का पीछा किया और पीछे से कार के टायरों पर गोलिया बरसाईं। पुलिस के कहना है कि आरोपी ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उसको मैनी अस्पताल के पास दबोच लिया। उसकी कार से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी की पहचान मिआबाद, फिल्लौर निवासी जगतार के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना सिटी में केस दर्ज कर लिया है।
Comments are closed.