मुक्तसर जेल में मेहमान से मिली हेरोइन:हवालाती से मिलने आया, 6 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, पगड़ी में काले रंग की टेप से छिपाया
पंजाब के मुक्तसर जेल में नशा तस्करी करने आए एक शख्स को पकड़ा गया है। आरोपी से 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी एक हवालाती से मुलाकात करने आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मुलाकात के दौरान तलाशी ली गई
थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में सहायक सुपरिंटेंडेंट जिला जेल मुक्तसर तरसेम सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान गुरबचन सिंह के रूप में हुई। वह अर्शविंदर सिंह उर्फ अर्श सिंह से 13 अप्रैल को मुलाकात करने आया। इस दौरान कॉन्स्टेबल गुरदास सिंह और वार्डर रणधीर सिंह द्वारा गुरबचन की तलाशी ली गई।
दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया
तरसेम सिंह ने बताया कि गुरबचन सिंह से तलाशी के दौरान हेरोइन बरामद हुई, जो उसने अपनी पगड़ी में काले रंग की टेप से छिपा रखी थी। पुलिस ने हेरोइन जब्त करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हवालाती अर्शविंदर और आरोपी गुरबचन दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
Comments are closed.