भारत-पाक युद्ध 1971 के हीरो को मिला सम्मान
भारत-पाक युद्ध 1971 के हीरो को मिला सम्मान
प्रधान संपादक योगेश
पुराना गुरुग्राम-दिल्ली रोड़ जो की गुरुग्राम बस स्टैंड से दिल्ली बॉडर डुंडाहेड़ा तक के रोड़ को नामांकरण, जो पीछले 9 सालों से लम्बित था, कोमोडोर बबरु भान यादव, महावीर चक्र के नाम पर किया गया है । भारी मात्रा में पूर्व सैनिकों के बीच श्री रविन्द्र यादव, पार्षद ने इसका विधिवत रुप से नामांकरण किया तथा गुरुग्राम-दिल्ली रोड़ पर जगह-जगह साईन बोर्ड भी लगवा दिये गए है । मेजर (डॉ) टी सी राव, संयोजक एवं संस्थापक, राष्ट्रीय शहीद कल्याण फाउंडेशन पीछले 9 सालों से इस कार्य के लिए प्रयासरत थे । डॉ0 टी सी राव ने बताया कि कोमोडोर बबरुभान यादव, महावीर चक्र् का जन्म 14 सितंबर 1928 में मेजर भगवान सिंह के घर भाड़ावास (रेवाड़ी) में हुआ । 1949 में इन्होंने भारतीय नेवी में कमीशन प्राप्त किया । 04 दिसंबर की रात को 1971 भारत-पाक युद्ध के दौरान रुस द्वारा निर्मित ’’मिसाइल बोट’’ की कमांड संभालते हुए, करांची बंदरगाह के नजदीक, पाकिस्तान के तीन युद्ध पोतों को बर्वाद करके डुबो दिया । शुरवीरों में अति शुरवीर वीर अहीर को बहादुरी एवं क्रतव्य प्रायणता के लिए देश के दूसरे सर्वोच्य पुरस्कार ’’महावीर चक्र्’’ से नवाजा गया जो भारतीय नौसेना के लिए पहला पदक था । इसिलिए 04 दिसंबर को ’’नौसेना दिवस’’ के रुप में मनाते है । इस बहादुर सपूत ने 82 साल कि उम्र में 22 जनवरी 2010 को देह त्याग किया । इस अवसर पर कोमोडोर बबरु भान यादव, महावीर चक्र के परिवार से श्रीमती विनिता यादव अपने बेटे तथा अपने पिता जी कमांडर बी डी यादव जो स्वयं 1971 के भारत-पाक युद्ध में काफी सराहनीय भूमिका निभाई थी, मौजुद थे । वाईस एडमिरल पारसनाथ यादव, श्री वीरेन्द्र यादव, पार्षद, श्री राकेश यादव प्रतिनिधि पार्षद, कमांडर वी पी यादव, कमांडर साकेत सिंह, कमांडर शेर सिंह ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया । इस अवसर पर कर्नल रौशन लाल यादव, कर्नल भरपूर सिंह, कर्नल महिपाल, कर्नल अजय यादव, कर्नल सतवीर सिंह, विंग कमांडर पांडे, श्री नेकी राम यादव, श्री पवन सपरा, श्री गजेन्द्र सिंह, श्री के एस यादव, श्री एस पी यादव, कैप्टन राजेन्द्र यादव, सचिव, शहीद कल्याण फाउंडेशन उपस्थित थे । कर्नल महावीर यादव, अध्यक्ष, शहीद कल्याण फाउंडेशन ने सभी का धन्यवाद किया ।
Comments are closed.