हेलीमंडी पुलिस ने बरामद किया शराब का जखीरा
पुलिस के द्वारा अवैध शराब सहित 02 व्यक्ति किए गए काबू
कब्जा से 360 बोतल, 2000 पव्वे अवैध देशी शराब व 01 कार बरामद
फतह सिंह उजाला
पटौदी । मानेसर पुलिस जोन, पुलिस थाना पटौदी की पुलिस चौकी हेली मंडी में तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने पुलिस टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर 01 कार में सवार 02 व्यक्तियों नरेश निवासी गांव खोरी कलां थाना तावडू जिला नूंह व महेश निवासी गांव राठिवास थाना तावडू जिला नूंह को गांव खंडेवला मोड़ के पास से अवैध शराब सहित काबू किया।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त कार में सवार व्यक्तियों के कब्जा से 01 कार जिसमें रखी 360 बोतल, 2000 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद करने पर इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत पुलिस थाना पटौदी, गुरुग्राम में अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसन्धान किया गया। पुलिस के द्वारा इस शराब संबंधित मामले की जनता के साथ जांच की जा रही है।
Comments are closed.