Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पंजाब में छत से हेलिकॉप्टर उड़ा, बिल्डिंग पानी में समाई सेना ने 25 लोगों को बचाया; जम्मू में 22 ट्रेनें कैंसिल

0 2

पंजाब में छत से हेलिकॉप्टर उड़ा, बिल्डिंग पानी में समाई सेना ने 25 लोगों को बचाया; जम्मू में 22 ट्रेनें कैंसिल
पंजाब में लगातार बारिश से 7 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। बुधवार को सेना ने राज्य के पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स में बाढ़ के पानी से घिरी एक जर्जर बिल्डिंग से 22 CRPF जवानों और 3 नागरिकों का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के लिए सेना का हेलिकॉप्टर जर्जर बिल्डिंग की छत पर उतरा था।

छत से हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के बाद ही बिल्डिंग का अगला हिस्सा धराशायी होकर पानी में समा गया। इसके बाद भी सेना ने ऑपरेशन नहीं रोका और जर्जर बिल्डिंग की छत पर फंसे सभी लोगों को बचा लिया। भारतीय सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो X पर शेयर किया है।

पंजाब में भारी बारिश के कारण 30 अगस्त तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं, रेलवे ने आज जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशनों पर रुकने वाली या वहां से चलने वाली 22 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। इससे पहले मंगलवार को 27 ट्रेनों की यात्रा बीच सफर में ही रोक दी गई थी।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों घर और होटल, फर्स्ट फ्लोर तक पानी में डूब गए हैं। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कुल्लू-मनाली और मंडी में रेस्टोरेंट और 20 से ज्यादा घर-दुकानें ब्यास नदी में समा गए।

जम्मू-कश्मीर में पिछले 4 दिन से लगातार बारिश हो रही हैं। मंगलवार को कई जगहों पर बादल फटे। कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर लैंडस्लाइड हुई। इसमें अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading