कृष्णा रसोई की वर्षगांठ पर हेल्थ पार्क जनता को समर्पित
कृष्णा रसोई की वर्षगांठ पर हेल्थ पार्क जनता को समर्पित
-बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल ने किया उद्घाटन
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। पिछले दो साल से गरीब बच्चों को साप्ताहिक भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्था कृष्णा रसोई की ओर से सेक्टर-52 आरडी सिटी में हेल्थ पार्क का निर्माण किया गया है। संस्था की दूसरी वर्षगांठ पर यह पार्क बीजेपी युवा नेता एवं कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने जनता को समर्पित किया। इसी पार्क में नगर निगम की ओर से ओपन जिम भी लगाया गया है।
इस मौके पर नवीन गोयल ने कहा कि कृष्णा रसोई अपने आप में एक ऐसा काम कर रही है, जो कि आसान नहीं है। किसी भी कार्य की शुरुआत तो की जा सकती है, लेकिन उसे लम्बे समय तक चलाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थाएं समाज में अपना एक अलग मुकाम हासिल करती हैं। समाजसेवा के लिए जज्बा होना बहुत जरूरी है। उन्होंने संस्था के संचालक संदीप गुप्ता और रिषी अग्रवाल के इस कदम की सराहना की। उन्होंने संस्था की ओर से हेल्थ पार्कको लेकर कहा कि यह पार्क लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करेगा। कोरोना महामारी के फैलाव पर नवीन गोयल ने कहा कि सभी को ऐसे दौर में ऐहतियात बरतनी बहुत जरूरी है। कोरोना का फैलाब काफी बढ़ रहा है। सरकार अपने स्तर पर बेहतर प्रयास कर रही है। वर्तमान में कोरोना के टीकाकरण को लेकर टीका उत्सव मनाया जा रहा है। इसलिए अधिक से अधिक लोग इस दौरान टीकाकरण कराकर खुद को सुरक्षित करें। इस मौके पर समाजसेवी गगन गोयल, बाली पंडित समेत काफी लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.