छात्रों और परिजनों का स्वस्थ्य रहना हमारी प्राथमिकता: सुशील चौहान
छात्रों और परिजनों का स्वस्थ्य रहना हमारी प्राथमिकता: सुशील चौहान
मैत्री इंटरनेशनल स्कूल बोहड़ाकला में मेडिकल कैंप का आयोजन
कैंप में छात्रों के परिजनों के दांत और आंखों की जांच की गई
जरूरतमंद अभिभावकों को निशुल्क दवाईयां और चश्मा उपलब्ध
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । छात्रों और प्रत्येक छात्र के परिजन का स्वस्थ रहना स्कूल प्रबंधन की प्राथमिकता में भी शामिल है । छात्र स्कूल के अलावा अधिकांश समय अपने परिवार में ही रहता है । इसके साथ ही परिजनों भी चाहते हैं कि उनका बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ रहकर अपनी पढ़ाई को बिना किसी परेशानी के जारी रखें। कोरोना कोविड-19 के नए वेरिएंट के आने के बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती के साथ में पालन करवाया जा रहा है । स्कूल प्रबंधन का पूरा ध्यान स्कूल में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे के स्वास्थ्य से लेकर छात्र के परिजनों की सेहत पर भी लगा हुआ है । यह बात मेजबान स्कूल के चेयरमैन एवं जिला पार्षद सुशील कुमार चौहान ने शुक्रवार को सकुल परिसर में आयोजित छात्रों के अभिभावकों के लिए विशेष मेडिकल कैंप के आरंभ के मौके पर कही ।
इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल सत्येंद्र कुमार, सिमी फाउंडेशन के कोफाउंडर नीतीश कुमार तथा डॉक्टर अंजली ने भी छात्रों और अभिभावकों को पूरी तरह से स्वस्थ रहने के लिए बेहद साधारण और घरेलू उपाय से अवगत करवाया। जिनकी बदौलत परिजन और बच्चे भी पूरी तरह से स्वस्थ रह सकते हैं। मैत्री इंटरनेशनल स्कूल बोहड़ाकला परिसर में शुक्रवार को यहां पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों के दांत और आंख की जांच के लिए सिमी फाउंडेशन के सहयोग से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । इस मौके पर वर्मा आंख एवं दंत अस्पताल के योग्य एवं कुशल डॉक्टरों के द्वारा अभिभावकों के दांतो सहित आंखों की जांच की गई । अभिभावकों का आह्वान किया गया कि खाना खाने से पहले अपने हाथों को अच्छी प्रकार से साफ करें और खाना खाने के बाद कुल्ला अथवा ब्रश भी अवश्य करें। जिससे कि दांतों में खाने का अवशेष फसा नहीं रह सकेगा ।
इसी मौके पर बताया गया कि वर्ष में कम से कम एक बार अपनी आंखों की जांच अवश्य करवा लेनी चाहिए और 40 वर्ष के बाद आंखों की जांच करवाने में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आंखों में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो योग्य नेत्र रोग विशेषज्ञ से जांच करवानी चाहिए। इसी मौके पर सिमी फाउंडेशन के कोफाउंडर नीतीश कुमार , मेजबान स्कूल के निदेशक विक्रम शर्मा , वर्मा अस्पताल के डॉक्टर विक्रम सिंह, मेजबान स्कूल की नर्स मीना यादव के द्वारा भी छात्रों और अभिभावकों को अवगत कराया गया कि किस प्रकार के मामूली से घरेलू सुरक्षा उपाय अपनाते हुए अपनी आंखों और दांतों को स्वस्थ रखा जा सकता है । मेजबान स्कूल के चेयरमैन सुशील कुमार चौहान ने कहा कि इस प्रकार के मेडिकल कैंप नियमित रूप से स्कूल परिसर में आयोजित किए जाते रहेंगे । इस प्रकार के कैंप का मुख्य उद्देश्य यही है कि जब छात्र-बच्चे स्वस्थ होंगे तो समाज और राष्ट्र भी स्वस्थ और मजबूत बनेगा।
Comments are closed.