Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

हेल्थ और फाइनैंस सेवाएं अब एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध

24

हेल्थ और फाइनैंस सेवाएं अब एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्धः लोनटैप ने दिल्ली-एनसीआर में नए कार्यालय के साथ उत्तर भारत में अपनी मौजूदगी को बनाया सशक्त, हेल्थकेयर लोन सेगमेन्ट में किया प्रवेश
लोनटैप का नया कार्यालय उन लोगों के लिए फाइनैंशियल सुविधाओं को सुलभ बनाएगा जो आज भी बैंकिंग सुविधाओं से वंचित हैं

प्रधान संपादक योगेश

दिल्ली ! देश के प्रमुख डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म लोनटैप ने दिल्ली-एनसीआर में अपने कार्यालय केे उद्घाटन के साथ देश में अपने विस्तार की दिशा में एक और उल्लेखनीय कदम बढ़ाया है। उपभोक्ताओं एवं कारोबारों को आधुनिक फाइनैंशियल सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ लोनटैप ने यह विस्तार किया है।

क्षेत्र के प्रमुख फाइनैंशियल सेवा प्रदाता यूनोफिन का अधिग्रहण दिल्ली-एनसीआर में लोनटैप की पहुंच बढ़ाने और इसे अधिक से अधिक उपभोक्ताओं के साथ जोड़ने में कारगर होगा। दोनों संस्थानों की क्षमता का उपयोग करते हुए लोनटैप और भी अधिक उपभोक्ताओं एवं कारोबारों को अपने आधुनिक फाइनैंशियल प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज़ उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बनाएगा। इस अधिग्रहण के साथ लोनटैप ने हेल्थकेयर फाइनैंस में भी विस्तार किया है, जिससे क्षेत्र के वे लोग लाभान्वित हो सकेंगे, जो आज भी बैंकिंग सुविधाओं से वंचित हैं।

इस कार्यालय के लॉन्च के साथ लोनटैप आधुनिक टेकनोलॉजी एवं अनुभवी फाइनैंशियल विशेषज्ञों के माध्यम से अपनी ऋण सेवाओं को नया आयाम देने के लिए प्रयासरत है। यह नया कार्यालय कंपनी के संचालन को सुगम बनाकर दिल्ली, गुरूग्राम, नोएडा एवं आस-पास के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को पर्सनलाइज़्ड सेवाएं एवं प्रभावी सहयोग प्रदान करेगा।

‘‘दिल्ली-एनसीआर में अपना नया कार्यालय खोलते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, यह हर व्यक्ति के लिए क्रेडिट और फाइनैंशियल सुविधाओं को सुलभ बनाने की हमारी यात्रा में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि है।‘‘ लोनटैप के सीईओ एवं सह-संस्थापक श्री सत्यम कुमार ने कहा। ‘‘उत्तर भारतीय बाज़ार में विस्तार विभिन्न प्रकार के क्लाइंट्स को अपनी सेवाएं प्रदान करने और उनकी फाइनैंशियल ज़रूरतों को पूरा करने की दिशा में एक सुनहरा अवसर है। हमें विश्वास है कि लोनटैप की टेक्नोलॉजी और पर्सनलाइज़्ड सेवाओं का संयोजन फिनटेक उद्योग में नया बदलाव लेकर आएगा।’’

लोनटैप ने अपनी त्वरित एवं आसान लोन अपू्रवल प्रक्रिया, पुनःभुगतान के प्रत्यास्थ विकल्पों एवं प्रतिस्पर्धी ब्याज़ दरों के साथ अपने आप को भरोसेमंद ब्राण्ड के रूप में स्थापित कर लिया है। कंपनी के व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में पर्सनल लोन, ईएमआई फ्री लोन, सैलेरी ओवरड्राफ्ट, रेंटल डिपोज़िट लोन आदि शामिल हैं। इनमें से हर सर्विस को आज के उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।

अपने उपभोक्ता-उन्मुख दृष्टिकोण के साथ लोनटैप उपभोक्ताओं एवं कारोबारों की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत है, उन्हें उनकी अपनी सुविधानुसार ऋण सुविधाएं उपलब्ध कराता है। कंपनी के प्रॉपराइटरी एल्गोरिदम के चलते लोन की प्रोसेसिंग जल्द और आसानी से हो जाती है, साथ ही डेटा सुरक्षा एवं गोपनीयता भी बरक़रार रहती है।

दिल्ली-एनसीआर का नया कार्यालय लोनटैप के फाइनैंशियल अडवाइज़र्स, रिलेशनशिप मैनेजर्स एवं टेक प्रेमियों के लिए हब की भूमिका निभाएगा, जो एक साथ मिलकर काम करते हुए स्थानीय क्लाइन्ट्स की ज़रूरतों के अनुरूप वित्तीय समाधान पेश करेंगे। इस विस्तार के साथ लोनटैप उपभोक्ताओं की फाइनैंशियल समस्याओं को दूर कर, उनके लक्ष्यों को हासिल करने में मदद कर उनके सपने साकार करने में योगदान देने के लिए प्रयासरत है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading