Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

हज़रत मोहम्मद ने इंसानियत, भाईचारे और शफ़क़त का दर्स दिया

0 1

हज़रत मोहम्मद ने इंसानियत, भाईचारे और शफ़क़त का दर्स दिया

हज़रत मोहम्मद की ज़िंदगी के सुनहरे पहलू और अमन-ओ-मोहब्बत के पैग़ाम बयान

मदरसा कुवुतुल इस्लाम जामिया पब्लिक स्कूल में जुमेरात को तालीम ऐ कॉन्फ्रेंस 

हाथ में तिरंगा, इस्लामिक झंडा लेकर अमन और मोहब्बत का पैगाम दिया

ईद मिलाद-उन-नबी पटौदी में बड़े ही एहतराम और शान-ओ-शौकत से मनाई

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । हुज़ूर-ए-अकरम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा  की यौमे पैदाइश ईद मिलाद-उन-नबी पटौदी में बड़े ही एहतराम और शान-ओ-शौकत के साथ मनाई गई। इस मुक़द्दस मौके पर मस्जिदों और घरों की सज़ावट की गई। पटौदी के मदरसा कुवुतुल इस्लाम जामिया पब्लिक स्कूल में जुमेरात की रात को तालीम ऐ कॉन्फ्रेंस की गई । जिसमे मौलाना आसिम रजा मंजरी मुरादाबाद, मौलाना रमजान राजस्थान, मौलाना मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद रजा तूफानी ने शिरकत की। जिन्होंने अपनी तक़रीरों में नबी-ए-पाक की सीरत, उनकी ज़िंदगी के सुनहरे पहलू और उनके अमन-ओ-मोहब्बत के पैग़ाम को बयान किया। उन्होंने कहा कि हज़रत मोहम्मद ने इंसानियत, भाईचारे और शफ़क़त का दर्स दिया था। जिसे हर मुसलमान को अपनी ज़िंदगी में अपनाना चाहिए।

जुमे के दिन शहर ऐ नवाब पटौदी में जुलुस ए मोहम्मदी बड़े ही शान ओ शौकत से निकाला गया। जिसमें बड़ी तादाद में अकीदतमंद शामिल हुए। जिसमे बच्चे, नौजवान, बुजुर्गो ने हाथ में तिरंगा, इस्लामिक झंडा लेकर अमन ओर मोहब्बत का पैगाम दिया । मिलादुन्नबी वास्तव में पैग़म्बर ए इस्लाम के पवित्र जीवन ओर उनके आला उसूलों को याद करने का दिन है। इस दिन मुस्लिम समाज हर जरुरतमंद की मदद करता है । यह त्यौहार हमें पैग़म्बर साहब के सिद्द्त, अमानत, रहमदिली ओर इंसाफ से भरी जीवनशेली जीने की प्रेरणा देता है । बाद ए जुलुस  हर धर्म ओर तबके के लिये लंगर ऐ आम का भी इंतजाम किया गया । इस मौके पर पटौदी जाटोली मंडी परिषद के पार्षद मुंफ़ेद अली, निशार चौहान, तौफीक अली, मुकीम अहमद, मुसरफ आढ़ती, मोहम्मद आलम मुनव्वर सहित कमेटी के सदस्य और सभी धर्म, वर्ग, संप्रदाय के व्यक्ति मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading