Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सरस मेले की शाम में हरियाणवीं नृत्य की धमाकेदार धूम

7

सरस मेले की शाम में हरियाणवीं नृत्य की धमाकेदार धूम

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादीपुर की छात्राओं का नृत्य

परफॉर्मेंस इतनी लाजवाब कि डिमांड पर दोबारा भी प्रस्तुत किया

खूबसूरत रंगों के साथ आयोजित सरस मेले की सांस्कृतिक संध्या’

हरियाणवी नृत्य का ऐसा नशा कि लोगों के सर चढ़ बोलता रहा

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। ’
सरस मेले की शाम का हरियाणवीं नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुति से हुआ आगाज़, अलग – अलग सामाजिक विषयों पर आधारित की प्रस्तुति’ गई थी।  सरस मेले की शाम की शुरुआत हरियाणवी नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुति से हुई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादीपुर की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए हरियाणवी नृत्य की परफॉर्मेंस इतनी लाजवाब थी कि दर्शकों की डिमांड पर इसे दोबारा भी प्रस्तुत किया गया। हरियाणवी नृत्य का नशा लोगों के सर चढ़कर बोल रहा था। कलाकारों द्वारा प्रस्तुति देने के बाद भी दर्शक उनकी अगली प्रस्तुति के लिए उत्साहित नजर आए । हरियाणवी कलाकारों ने अलग-अलग थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। हरियाणवी कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ,कन्या भ्रूण हत्या  सहित हरियाणा की संस्कृति का वर्णन किया गया। इस प्रस्तुति के माध्यम से हरियाणा की संस्कृति को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया था।

… तेरी आंख्या का यो काजल
इसी मौके पर हिप हॉप, बॉलीवुड धमाल, हरियाणवी डांस, मैशप सॉन्ग के साथ मैशअप डांस और जगजीत सिंह की ग़ज़ल !!! ऐसा क्या था जो रविवार को आयोजित की गई । सरस मेले की सांस्कृतिक संध्या में जो न हो।  जी हां,  रविवार की सरस मेले की सांस्कृतिक संध्या हर लिहाज से सुपर डुपर हिट रही।  रविवार की सांस्कृतिक संध्या में कार्यक्रमों की रूपरेखा को हर आयु वर्ग की रुचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था।पंडाल में दर्शकों की संख्या देखने लायक थी। सांस्कृतिक संध्या में आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में डॉली व कार्तिक ने गिटार के साथ हिंदी गानों की मनमोहक प्रस्तुति दी। डोली द्वारा गाए गए गीत मेरे सामने वाली खिड़की में की प्रस्तुति के दौरान जब डॉली ने दर्शकों से कहा कि श्कैन वी सिंग टुगेदरश् तो दर्शकों ने डोली के साथ सुर से सुर मिलाते हुए अपने हाथ उठाकर उनका मनोबल बढ़ाया। इसी प्रकार, नेहा और मेघा द्वारा मैशअप डांस की प्रस्तुति पर लोगों ने जमकर मस्ती की। राहुल, तरुण और अभिषेक द्वारा हिप हॉप गानों पर की गई प्रस्तुति ने भी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। टिप टिप बरसा पानी, ये चांद कोई दीवाना है और तेरी आंख्या का यो काजल गानों के प्रस्तुति के साथ हंसी मजाक का जो तड़का लगाया वह देखने लायक था। इसी प्रकार, दिव्या द्वारा हरियाणवी गाने श्जच्चा की चटोरी जीव जलेबी खावे सेश् की धमाकेदार प्रस्तुति इन्हें उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एल एन ग्रुप द्वारा मैशअप सोंग की शानदार प्रस्तुति दी गई।

प्यार का पहला खत लिखने में वक्त
इसी प्रकार ,हरियाणा कला परिषद के मशहूर गजल गायक सुमेश जोशी तथा प्रवीण मुखीजा द्वारा माहौल को और खुशनुमा बनाते हुए गजल की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। उन्होंने ग़ज़ल की शुरुआत जगजीत सिंह के भजन हे राम से की । जिसने पूरे वातावरण को भक्ति के रंग में रंग दिया। इसी प्रकार, गजल गायकी का सिलसिला लगभग 1 घंटे तक चला जिसमें कलाकारों द्वारा लंबी जुदाई, मैं कैसे कहूं जानेमन, मेरा दिल सुने तेरी बात, प्यार का पहला खत लिखने में वक्त तो लगता है, आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई। कलाकारों की प्रस्तुति से प्रभावित होते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनु श्योकंद द्वारा विशेष रूप से कहां तुम चले गए गीत की फरमाइश कलाकारों से की गई। इसी प्रकार, लंबी जुदाई नामक गीत को भी दर्शकों की मांग पर कलाकारों द्वारा दोबारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक संध्या में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading