हरियाणा की अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम बनी राष्ट्रीय चैंपियन, रचा इतिहास
टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 38 गोल किए
फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने केरल को 5-0 से करारी शिकस्त दी
क्वार्टर फाइनल में सीबीएसई ऑल इंडिया टीम को 12-0 से हराया
अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार जीत
गुरुग्राम की हरिका सिंह देशवाल ने दिखाया अपना दमदार शानदार प्रदर्शन
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम, 1 मई । हरियाणा की अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई )द्वारा 24 से 29 अप्रैल तक महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर राज्य का नाम रोशन किया है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 38 गोल किए और अपने दमदार खेल से सभी को प्रभावित किया। फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने केरल को 5-0 से करारी शिकस्त दी, जिसमें टीम के अनुशासन, तकनीकी कौशल और अद्भुत तालमेल की झलक देखने को मिली।
टीम की इस अभूतपूर्व सफलता में कई खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा, जिनमें हिसार की निधि, रेविका और काफी, भिवानी के अलकपुरा गांव की प्रिया और खुशबू, अंबाला की देविका तथा गुरुग्राम की हरिका सिंह देशवाल प्रमुख रहीं। हरियाणा की इस विजेता टीम ने क्वार्टर फाइनल में सीबीएसई ऑल इंडिया टीम को 12-0 से हराया, जबकि सेमीफाइनल में झारखंड पर 2-1 से जीत दर्ज की।
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कैप्टन इंदु बोकेन कसाना, एईओ जगदीश अहलावत तथा कोचिंग स्टाफ के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से यह सफलता संभव हो सकी। एईओ जगदीश अहलावत ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और राज्य के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक है। यह उपलब्धि न केवल खेल के क्षेत्र में हरियाणा को नई पहचान देती है, बल्कि अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।