हरियाणा की खेल नीति पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ: जरावता
हरियाणा की खेल नीति पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ: जरावता
राजकीय कॉलेज जटौली में छात्र खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित 40 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के चीफ गेस्ट एमएलए जरावता
फतह सिंह उजाला
पटौदी । पटौदी मंडी नगर परिषद के राजकीय महाविद्यालय जाटोली हेली मंडी में 40 वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पटोदी के विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने द्वीप प्रज्वलित कर किया और खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ भी दिलाई , इस अवसर पर कॉलेज स्टॉफ की तरफ से एवं कॉलेज स्टूडेंट की तरफ से जरावता का फुल मालाओं से स्वागत किया गया इस अवसर पर कॉलेज में कई खेलो का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यत: लड़कियों की दौड़ सपर्धा , लडको की दौड़ रही है।
महाविद्यालय प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार अंतिल ने बताया की प्रतियोगिता में लगभग 27 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें 100 मीटर 400 मीटर 800 मीटर ,1500 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो, लोंग जंप, हाई जंप ,जैवलिन थ्रो इत्यादि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी चढ़कर भाग ले रहे हैं ।
अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सत्यप्रकाश जरावता ने कहा की हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के खेल को निखारने के लिए हर संभव प्रयास किया है और भविष्य में भी इसे और बेहतर बनाने के लिए कार्यरत है और इसी का परिणाम है की हरियाणा के खिलाड़ी पूरे देश और विश्व में हरियाणा व देश का नाम रोशन कर रहे है और चाहे वह ओलंपिक गेम्स की बात हो चाहे व राष्ट्रीय स्तर पर किसी खेल की बात हो । सत्य प्रकाश जरावता ने कहा विद्यार्थियों को जीवन में कोई एक खेल में जो उन्हें प्रिय हो उस दिशा में अपना ध्यान लगाएं , पटौदी विधायक ने कहा जिद और जुनून व्यक्ति को सफल बनाते हैं ।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र,छात्राओं को प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वालो खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की
Comments are closed.