हरियाणा की स्पोर्ट्स पॉलिसी देश ही नहीं बलिक विश्व में सर्वश्रेष्ठ : दलीप छिल्लर
हरियाणा की स्पोर्ट्स पॉलिसी देश ही नहीं बलिक विश्व में सर्वश्रेष्ठ : दलीप छिल्लर डीडीआर कॉलेज ऑफ ग्रुप 15वी. खेलकूद प्रतियोगिता एवं अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन दो दिवसीय कॉलेज प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया चेयरमैन डॉक्टर रूस्तगी बोले छात्र खेल को कैरियर के रूप में अवश्य अपनाएं
फतह सिंह उजाला
पटौदी ।डीडीआर ग्रुप ऑफ कोलिजिज में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पहलवान दलीप सिंह छिल्लर रहें। कार्यक्रम का आयोजन द्वीप प्रज्जवलित करके शुभ आरम्भ किया। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय पहलवान दलीप छिल्लर. ने कहा युवा छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा हरियाणा की स्पोर्ट्स पॉलिसी ने अनेक युवाओं को उनके सपने साकार करने में मदद की है । आज पूरे देश में हरियाणा की स्पोर्ट्स पॉलिसी की चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं विभिन्न राज्य सरकारें हमारी अपनी स्पोर्ट्स पॉलिसी पर स्टडी करते हुए अपने अपने राज्य में लागू करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जिसके खिलाड़ी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल प्रतिभागी खिलाड़ियों के मुकाबले अधिक मेडल लेकर हरियाणा सहित देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रहे हैं । आज गांव गांव में स्टेडियम और खेल नर्सरी भी युवा खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हैं । उन्होंने कहा युवा खिलाड़ियों को जीवन में कोई ना कोई खेल अवश्य अपनाना चाहिए । डी. आर. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलोजी के डायरेक्टर डा. वर्षा रस्तगोए डी. डी. आर. कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डारेक्टर डा. गौरव स्स्तगी, डी. डी. आर. कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल डा. पुर्णिमा गुप्ता और डी. डी. आर. कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल डा. सुशीला राठी ने बड़े ही उत्साह से प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतयोगिता में अनेक खेल जैसे दौड़, बैडमिन्टन, खो-खो, कबड्डी कैरम बोर्ड, रस्सा कस्सी आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया। कॉलेज प्रागण में खेल प्रतियोगिता में 100मो की दौड़ में बी. एड. प्रथम वर्ष की छात्रा ममता प्रथम रही. डी. फार्मेसी द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान द्वितीय एवं डी. फार्मेसी तृतीय वर्ष की छात्रा तृतीय स्थान पर रही और 100मी. दौड में लडकों ने भी भाग लिया जिसमें मंजीत पुत्र श्री बजरग डी. फार्मेसी प्रथम वर्ष का छात्र प्रथम स्थान पर मंजीत पुत्र श्री सतीश कुमार द्वितीय स्थान पर तथा विजय बी.सी.ए. तृतीय वर्ष का छात्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200मी. की दौड़ में भी लडकियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया जिसमें लडकियों में ममता ने प्रथम स्थान प्रिंसी ने द्वितीय एवं राधा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों ने 400मी. की दौड़ में लड़कों में जयकुमार प्रथम विजय द्वितीय एवं मंजीत तृतीय स्थान पर रहे। रीले दौड़ में लडकियों में भाग लिया जिसमें ममता, आपूर्ति, मुस्कान एवं नवीन ने प्रथम स्थान एवं प्रिंसी टीना तन्नु एवं हर्षिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो जवलिन थ्रो इन सभी प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया बेस्ट एथलिट लडकों में मंजीत और लडकियों में ममता रही। वॉलीवाल की विजयी टीम को गोल्ड मैडल देकर प्रोत्साहित किया एवं कबडडी की विजयी टीम को गोल्ड मैडल देकर प्रोत्साहित किया बी.एड. की छात्राओं ने होली गीत पर बहुत ही मनमोहक नृत्य किया एवं सबका मनमोह लिया। अन्त में डा. राजेन्द्र रस्तगी एवं डा. अनीता रूस्तगी ने मुख्य अतिथि को ट्रॉफी देकर
सम्मानित किया। डा. वर्षा रूस्तगी ने सभी का धन्यवाद किया। डा. गौरव रूस्तगी जी ने सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इसी के साथ अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया । डी. डी. आर. ग्रुप ऑफ कॉलेज में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस का भी आयोजन किया
गया। इस कार्यक्रम में महिला शैल की प्रभारी डा. रजनी शर्मा ने महिलाओं के
विकास में तकनीकी के महत्व पर बल दिया और बताया कि देश की उन्नति, प्रगति एवं लैगिंग समानता लाने में अविष्कारों एवं तकनीकी का विशेष योगदान है। इस अवसर पर कॉलेज की कोषाध्याक्ष डा. अनीता रूस्तगी जी ने महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं की भागीदारी का महत्व बताया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी छात्र एवं अध्यापक गण उपस्थित रहें विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी।
Comments are closed.