एयरप्लेन में सवार होकर लेह तक खेलने जाएंगे हरियाणा के आइस स्केटर्स
देश के 14 राज्यों के 172 आइस स्केटर्स में अकेले हरियाणा के 28 आइस स्केटर्स
विंटर ओलम्पिक गेम आइस स्पीड स्केटिंग में भी दिखेगा म्हारा दम
आइस स्केटर्स के लिए भाजपा की सरकार ने खोल दिया पिटारा
श्रीनगर एयरपोर्ट से भी होंगे एयरलिपट होंगे विंटर गेम्स के आइस स्केटर्स
आइस स्केटर्स को महज ट्रांसपोर्ट के लिए ही मिली 8,72,264 रुपये की
विंटर गेम्स में प्रतिभागी प्रत्येक स्केटर्स पर खर्च होंगे एक लाख रुपये
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम में सुरक्षा व्यवस्था, कहीं हत्या तो कहीं गोलियों से दहशत: पंकज डावर
गुरुग्राम में सुरक्षा व्यवस्था, कहीं हत्या तो कहीं गोलियों से दहशत: पंकज डावर
भाजपा सरकार की प्रदेश वासियों के प्रति सहानुभूति नहीं .?गुरुग्राम में सुरक्षा व्यवस्था, कहीं हत्या तो कहीं गोलियों से दहशत: पंकज डावर
गुरुग्राम । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने गुडग़ांव में चरमराई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कहीं हत्या, कहीं अपहरण तो कहीं घर पर गोलियां चलाकर दहशत फैलाई जा रही है। भाजपा सरकार भी साइबर सिटी गुरुग्राम की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही।
यहां जारी बयान में पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम के अलग-अलग कोनों में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। चोरी, छीना-झपटी की घटनाएं होना तो आम बात है। गुरुग्राम पुलिस विभाग का फोकस सुरक्षा से अधिक चालान काटने पर रहता है। बदमाश अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर चुनौती बन रहे हैं। वाहन चोरी की घटनाएं भी खूब हो रही हैं। जब पूरा शहर सीसीटीवी से लैस है और 24 घंटे मॉनिटरिंग होती है। सडक़ों पर दबंग गाड़ियों से स्टंट करते हैं। पुलिस हर जगह पर तैनाती के दावे करती है, फिर भी लोग कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए ऐसे काम करते हैं। रोज हो रही घटनाओं को देखें तो पता चलता है कि कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। ना तो बदमाशों को पुलिस का खौफ है, ना चोर-लुटेरों को। हर कोई खुलेआम अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
पंकज डावर ने कहा कि मुख्यमंत्री बदमाशों को हरियाणा छोड़ने की बात करते हैं, लेकिन हरियाणा में अपराध बढ़ता जा रहा है। गुरुग्राम में अपराधिक घटनाएं रोज हो रही हैं। सरकार पुलिस विभाग से कोई जवाब-तलब नहीं कर रही। एक तरह से सुरक्षा राम भरोसे है। उन्होंने पिछले दिनों शहर में हुई अपराधिक वारदातों का हवाला देते हुए कहा है कि क्या हमारी पुलिस इतनी सुस्त है कि बदमाश अपराध करके आराम से निकल जाते हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ती रहती है। यह चोर-सिपाही के खेल जैसा प्रतीत होता है। पंकज डावर ने कहा कि सरकार को पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय करनी होगी। यह स्पष्टीकरण लेना होगा कि जिस शहर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होने की बातें कही जाती हैं, वहां पर अपराध कैसे बढ़ रहे हैं। डायल 112 लागू होने के बाद पुलिस कदम-कदम पर तैनात रहती है। फिर भी अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मिलेनियम सिटी गुरुग्राम सिर्फ बातों और कागजों में नहीं होना चाहिए। उस स्तर की यहां सुविधाएं, व्यवस्थाएं, सुरक्षा तंत्र होना चाहिए। सरकार दावे तो करती है, लेकिन हकीकत में ऐसा कहीं नजर नहीं आता।Continue Reading
गुरुग्राम। हरियाणा प्रदेश में आइस स्पीड स्केटिंग खेल की कामयाबी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अपने खजाने के मुंह खोल दिए हैं। अकेले उनके ट्रांसपोर्ट एयर फेयर व एयरलिफ्ट के लिए ही 8,72,264 रुपये की ग्रांट जारी कर दी है। यह ग्रांट महज ट्रांसपोर्ट पर ही खर्च की जाएगी। उसके उनके खाने-पीने एवं ट्रेनिंग व ड्रेस कोड पर भी मोटी रकम खर्च होगी। यह रकम अलग-अलग विभाग एवं केन्द्र सरकार खर्च करेगी। इसमें अनुमानित तौर पर एक लाख रुपये प्रति स्केटर्स खर्च होंगे। इस प्रकार से होंगे विंटर गेम खेलो इंडिया, खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 लेह- लद्दाख (आइस इवेंट्स) 23 से 27 जनवरी, 2025। प्रतियोगिता के प्रतिभागी सभी प्लेयर्स को 20 जनवरी को रिपोर्ट करनी होगी।
किस राज्य से कितने आइस स्केटर्स
हरियाणा – 28, हिमाचल प्रदेश – 22, आंध्र प्रदेश- 20, महाराष्ट्र- 16, तेलंगाना-16, कर्नाटक-15, गुजरात-8, मध्य प्रदेश-5, पांडिचेरी-7, तमिलनाडु-11, जम्मू कश्मीर-11, दिल्ली-2, उत्तर प्रदेश-2, उत्तराखंड-1, लेह-लद्दाख-8
एक स्केटर्स पर खर्च होंगे एक लाख रुपये
हरियाणा प्रदेश में आइस स्केटिंग की कामयाबी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा के खिलाड़ियों के टांसपोर्ट खर्च के लिए 8,72,264 रुपये की ग्रांट जारी की है। यह ग्रांट महज ट्रांसपोर्ट पर ही खर्च की जाएगी। उसके उनके खाने-पीने एवं ट्रेनिंग व ड्रेस कोड पर भी मोटी रकम खर्च होगी। यह रकम अलग-अलग विभाग एवं केन्द्र सरकार खर्च करेगी। इसमें अनुमानित तौर पर एक लाख रुपये प्रति स्केटर्स खर्च होंगे।
ये है 32 सदस्यों वाली हरियाणा टीम
हरियाणा आइस स्केटिंग की 32 सदस्यों वाली स्पीड स्केटिंग टीम में हिसार से रमनदीप सिंह, राहुल शर्मा, शुभम जोगी, विकास कुमार, रोहित, अम्बाला से सचिन सिंह, अभिषेक कालरा, रोहतक से लक्ष्य खट्टर, दिव्य ज्योत मल्होत्रा, हर्षिता, जींद से वंश ढिल्लो, रोहित कुमार, महक, सिमरन, चाहत, सोनीपत से परीक्षित खरोलिया, रैना कुकरेजा, शिवम दहिया, पानीपत से अंशिका, गौरव खटकड़, फरीदाबाद से जिया सिंह, कुरुक्षेत्र से तनिष्का, हर्षिता, गुरुग्राम से अभ्युदय, स्तूति ढांढनिया, शिवम सिंह व फतेहाबाद से कपिश कौशिक एवं तुषार खटकड़ का नाम शामिल है। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान एवं महासचिव नरेश सेलपाड़ के अलावा प्रदेश की ऑफिशियल टीम में दो कोच को शामिल किया गया है। जिसमें हिसार के कोच पावेल व सोनिया सिंह जींद को महिला मैनेजर के रूप में शामिल होगी। इसके अलावा मुकेश बत्रा व नवदीप सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट वेलकम कमेटी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
किस जिले से कितने खिलाड़ी
पांचवें विंटर खेलो इंडिया में आइस स्केटिंग टीम में हिसार से पांच जींद से पांच, सोनीपत से भी पांच (तीन सोनीपत व दो पानीपत कोटे से), गुरुग्राम से तीन, रोहतक से तीन, अम्बाला से दो, फतेहाबाद से दो, कुरुक्षेत्र से दो व फरीदाबाद से एक आइस स्केटर्स का चयन किया गया है।
विंटर खेलों इंडिया में शामिल हैं ये खेल
विंटर खेल जम्मू कश्मीर खेल परिषद, खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार, आइस स्केटिंग एसोसिएशन आफ इंडिया, भारतीय खेल प्राधिकरण एवं जम्मू और कश्मीर शीतकालीन खेल संघ की ओर से आयोजित किए जा रहे हैं। इस खेल इवेंट में स्पीड स्केटिंग/ आइस स्पीड़ स्केटिंग, स्नो स्कीइंग, स्नो रग्बी, स्नो आइस स्टाक, स्नो बेसबाल, स्नो माउंटेनियरिंग, स्नो-शू, आइस हाकी आदि खेलों को शामिल किया गया है।
एयरपोर्ट पहुंचने तक का भी मिलेगा किराया
हरियाणा के सभी आइस स्केटर्स को दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना किया जाएगा। इसके लिए दो मीटिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। एक दल जहां चंडीगढ़ से दिल्ली तक जाएगा, वहीं दूसरा दल सीधे तौर पर दिल्ली एयरपोर्ट पर ही बनाएं गए हरियाणा आइस स्केटिंग के काउंटर पर रिर्पोट करेगा। इसके लिए खिलाडियों को चंडीगढ़ या उसके गत्व्य से एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए थ्री टायर एसी ट्रेन का किराया दिया जाएगा।
Comments are closed.