हरियाणा की पहली मॉडर्न स्ट्रीट सनाथ रोड व गली नंबर सात का आज उद्घाटन
हरियाणा की पहली मॉडर्न स्ट्रीट सनाथ रोड व गली नंबर सात का आज उद्घाटन
सीएम नायब सिंह सैनी का बुधवार को गुरुग्राम का व्यस्त कार्यक्रम दौरा
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण बैठक में परिवादों की सुनवाई
सीएम सैनी जीएमडीए सदन की 14वीं बैठक की करेंगे अध्यक्षता
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम, 22 अप्रैल। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आज बुधवार को जिला गुरूग्राम के दौरे पर रहेंगे। प्रवक्ता के मुताबिक हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी बुधवार 23 अप्रैल को गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित हरियाणा की पहली मॉडर्न स्ट्रीट सनाथ रोड तथा गली नंबर सात का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम प्रातः 7 बजे आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी डीसी अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार को सुबह 11 बजे सिविल लाइंस स्थित जिला परिषद के स्वतंत्रता सेनानी सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे और 19 परिवादों की सुनवार्ई करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 11 बजे आयोजित इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे ताकि शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा सके।
डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 3 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की 14वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में गुरुग्राम के विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा के साथ साथ प्राधिकरण के वर्ष 2025-26 वार्षिक बजट को भी मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस दौरान लोक निर्माण विभाग से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर आमजन को समर्पित करेंगे।