Haryana Weather भीषण सर्दी का तीसरा दौर शुरू, -0.4 डिग्री पर कांपा महेंद्रगढ़, हिसार में 0.8 रहा तापमान
Haryana Weather: भीषण सर्दी का तीसरा दौर शुरू, -0.4 डिग्री पर कांपा महेंद्रगढ़, हिसार में 0.8 रहा तापमान
सोमवार को महेंद्रगढ़ में -0.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 19 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी और घनी धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शीतलहर और तेज होगी।
हरियाणा में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। रविवार को हिसार के बालसमंद में पारा माइनस 1 डिग्री पहुंच गया था। सोमवार को महेंद्रगढ़ में -0.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 19 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी और घनी धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शीतलहर और तेज होगी।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पहाड़ों पर भारी हिमपात के बाद वहां से पश्चिम की तरफ बह रही बर्फीली हवाओं से रविवार को हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई। ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान गिरकर 3-5 डिग्री सेल्सियस के आ गया। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 20 जनवरी के बाद तापमान में वृद्धि होने लगेगी। 19 और 22 जनवरी को दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सीमित स्थानों पर और 22 से 24 जनवरी के दौरान अधिकतर स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 23-24 जनवरी को 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
Comments are closed.