हरियाणा पंचायत मंत्री को सरपंचों का चैलेंज बोले- राइट टू रिकॉल करवाकर दिखाएं, माफी न मांगने तक विरोध किया जाएगा
फतेहाबाद / हरियाणा पंचायत मंत्री को सरपंचों का चैलेंज:बोले- राइट टू रिकॉल करवाकर दिखाएं, माफी न मांगने तक विरोध किया जाएगा
फतेहाबाद के गांव नाढ़ोडी में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली द्वारा सरपंच को चेतावनी देने का मामला गरमा गया है। इसको लेकर बुधवार को भूना बीडीपीओ कार्यालय में सरपंचों ने मीटिंग की, जिसमें काफी संख्या में सरपंचों ने शामिल होकर इस घटना की निंदा की और फिर पंचायत मंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने की बात दोहराई।
Comments are closed.