1 से 26 नवम्बर 2021 में हरियाणा जिमनास्टिक्स की बेटियों ने जीता कांस्य पदक
प्रधान संपादक योगेश
जम्मू में आयोजित 25वीं जूनियर राष्ट्रीय रिद्मिक जिमनास्टिक्स चैंपियनशिप 21 से 26 नवम्बर 2021 में हरियाणा जिमनास्टिक्स की बेटियों ने जीता कांस्य पदक…. जम्मू और कश्मीर के माननीय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी ने भी हरियाणा के खिलाड़ियों को किया सम्मानित हरियाणा जिमनास्टिक्स संघ ने सभी खिलाड़ियों का फूल मालाओं व शाल उढ़ा कर किया सम्मान हरियाणा जिमनास्टिक्स एसोसिएशन के प्रधान सूरज पल अम्मू के द्वारा ध्रुवी चौधरी व लाइफ़ अदल्क्खा व अंशुल दहिया व जिमनास्टिक्स कोच कविता सैनी को 11000 – 11000 रुपये दिए नक़द पुरस्कार दस साल बाद हरियाणा की रिदमिक टीम ने जीता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है इस अवसर पर महेन्द्रगढ ज़िला खेल अधिकारी परसराम व झज्झर जिमनास्टिक्स कोच संघुवाला व ज़िलाध्यक्ष विनेश मल्हान व HGA की उपाध्यक्ष अनिता मलिक व कोषाध्यक्ष संदीप कुमार व सविता लाम्बा के जी ऊपस्तिथ रहे सूरज पाल अम्मू ने कहा है कि आगे भी जिम्नास्टिक के सभी खिलाड़ियों का ओर भी अधिक सम्मान करेंगे ताकि हरियाणा में जिमनास्टिक्स खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरष्ट्रीय स्टार पर पदक जीत कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करे जिला खेल अधिकारी राज यादव ने भी सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाये दी सूरज पाल अम्मू अध्यक्ष हरियाणा जिमनास्टिक्स एसोसिएशन.
Comments are closed.