Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

हरियाणा सरकार अगले छह महीने में टेक्सटाइल नीति लाएगी: दुष्यंत चौटाला

22

हरियाणा सरकार अगले छह महीने में टेक्सटाइल नीति लाएगी: दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला का इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदेश के उद्यमियों के साथ सीधा संवाद

कोविड के बावजूद तीन साल में हरियाणा में हुआ 28000 करोड़ रुपए का निवेश

मारुति कंपनी कांग्रेस राज में प्लांट गुजरात ले जा रही थी, हम तो वापिस लाए

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । 
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में  कपड़ा उद्योग यानी टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार अगले छह महीने में टेक्सटाइल नीति लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि नई टेक्सटाइल पालिसी के तहत ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि डाईंग यूनिट, प्रेसिंग यूनिट व पैकिंग यूनिट आदि जैसी सभी सुविधाएं एक जगह पर उपलब्ध हों। दुष्यंत आज गुरुग्राम में एक निजी चैनल द्वारा आयोजित इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदेश के उद्यमियों के साथ सीधा संवाद कर रहे थे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा आज निवेश के लिए अपार संभावनाओं का प्रदेश है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के बावजूद भी पिछले 3 वर्षों में हरियाणा में 28 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। उन्होंने कहा कि विपक्ष उद्योगों के बारे में अनर्गल बयानबाज़ी करता है। दुष्यंत ने सवाल किया कि विपक्ष बताए कि कोविड के दौरान कौन सा उद्योग यहाँ से गया है या पलायन कर गया है। उन्होंने कहा कि मारुति कंपनी कांग्रेस के कार्यकाल में अपना प्लांट गुजरात ले जा रही थी, हम तो वापिस लाए हैं। अब मारुति कम्पनी हरियाणा के खरखोदा क्षेत्र में 800 एकड़ भूमि पर 11000 करोड़ रुपए निवेश करके नया प्लांट लगाने जा रही है। इसी प्रकार, ड्राई बैटरी बनाने वाली एटीएल कम्पनी नूह ज़िला के रोजका मेव में 180 एकड़ में प्लांट लगाएगी। फ्लिप्कार्ट अपना एशिया का सबसे बड़ा वेयरहाउस मानेसर के पास गाँव पतली हाज़ीपुर में बनाने जा रही है।

नई भर्तियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता
वहीं पानीपत में ग्रासिम पेंट्स, रोहतक में कोका कोला, झाड़ली में बांगुर सीमेंट का प्लांट स्थापित होगा।  कॉन्क्लेव में हरियाणा में प्राइवेट कंपनियों में 75 प्रतिशत नौकरियों की व्यवस्था प्रदेशवासियों के लिए करने की नीति पर भ्रांतियों को दूर करते हुए दुष्यंत ने कहा कि इस नीति के तहत पहले से लगे  किसी भी कर्मचारी को हटाया नही जाएगा। यह नीति नई भर्तियों पर लागू होगी। उन्होंने कहा कि नई भर्तियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने से कंपनियों के कर्मचारियों के लिए होने वाले ट्रांसपोरटेशन खर्च में भी कमी आएगी। इस नीति से उद्योगों को फ़ायदा ही होगा और उद्यमियों से विचार विमर्श के बाद ही इसे लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्किल्ड लेबर के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आईटीआई, पोलटेक्निक व इंजनियरिंग संस्थानों पर विशेष फोकस करने के साथ साथ श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कार्यरत अधिकतर औद्योगिक इकाइयां सीधी भर्ती की बजाय कॉन्ट्रैक्टर के माध्यम से मैनपावर ले रही है। इस प्रथा में बदलाव लाने से कर्मियों में ओनरशिप की भावना आएगी।  हरियाणा में 34 प्रतिशत बेरोज़गारी दर को भी भ्रामक बताते हुए दुष्यंत ने कहा कि कोविड के समय आईटी कम्पनियों ने वर्क फ्रोम होम शुरू किया , जो आज भी चल रहा है। इससे आईटी कम्पनियों ने जो बिल्डिंग किराये पर के रखी थी, उन्हें किराया नहीं मिल रहा, बाक़ी कर्मचारियों को उतना ही वेतन मिल रहा है। अब इसे कोई बेरोज़गारी समझे तो क्या किया जा सकता है।साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि ये कम्पनियाँ भी फिर से पहले की काम करने लगेंगी।

कांग्रेस को चिंतन नहीं, पैकिंग कर लेनी चाहिये
कांग्रेस के उदयपुर में आयोजित किए जा रहे चिंतन शिविर के बारे में पूछे जाने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस को चिंतन नहीं बल्कि पैक कर के चले जाना चाहिए कि जब लोगों ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है तो उन्हें दूसरी पार्टियों को मौक़ा देना चाहिए। आम आदमी पार्टी के हरियाणा में चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे गए सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजनीति में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, कोई कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है, यही लोकतंत्र की सुंदरता है। दिल्ली को पानी देने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि त्रिपक्षीय समझौते के अनुसार हरियाणा को अपने हिस्से का पूरा पानी पंजाब से नहीं मिल पा रहा है। पंजाब यदि हमें पूरा पानी देगा तो हम दिल्ली को आगे दे देंगे। दिल्ली यदि हम से पानी की माँग करेगा तो हम उस माँग को आगे पंजाब को भेज देंगे, हमारा काम तो अब डाकिये वाला रह गया है। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading