Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

हरियाणा के मुख्यमंत्री ईमानदार कहे या ईनामदार : पंकज डावर

20

हरियाणा के मुख्यमंत्री ईमानदार कहे या ईनामदार : पंकज डावर
टोल हटाना भूलकर नई कंपनी को जारी कर दिया टेंडर,
कहा इस सरकार को आम जनता से ज्यादा चिंता टोल कंपनियों को फायदा पहुंचाने की है

प्रधान संपादक योगेश

गुड़गांव ! गुड़गांव जयपुर नेशनल हाईवे पर खेड़की दौला में स्थित टोल को स्थानांतरित करने का वादा करने वाली सरकार और स्थानांतरण कार्य को भूलकर एक बार फिर से एक दूसरी कंपनी को टोल वसूली का टेंडर जारी कर दिया है, इस सरकार को आम जनता की परेशानियों से ज्यादा चिंता टोल कंपनियों को फायदा पहुंचाने की प्रतीत होती है यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का,
पंकज डावर ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री एक बार नहीं कई बार बयान दे चुके हैं कि खेड़की दौला टोल को स्थानांतरित किया जाएगा, जो गुरुग्राम और नगर निगम मानेसर क्षेत्र की परिधि से बाहर होगा, लेकिन मुख्यमंत्री की यह बयानबाजी सिर्फ छलावा साबित होती दिखाई दे रही है,
क्योंकि जिस तरह से टोल कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार की कवायद दिखाई देती है उसके बाद मुख्यमंत्री को ईमानदार की जगह ईनामदार हम क्यों ना कहें, ऐसे मुख्यमंत्री को तो टोल कंपनियों से जिन्हें टेंडर मिलने के बाद सैकड़ों करोड़ का फायदा होगा बड़ा इनाम, ईमानदारी का मिलना चाहिए, पंकज डावर ने कहा कि खेड़की दौला टोल के कारण गुरुग्राम से मानेसर आवागमन करने वाले कई हजार लोगों को रोजाना अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है, इस टोल के कारण सिर्फ आम आदमी ही प्रभावित नहीं है बल्कि मानेसर और गुड़गांव में स्थापित हजारों कंपनियां भी इस टोल की वजह से प्रभावित हो रहे हैं,
पंकज डावर ने कहा कि इस टोल को स्थानांतरित करने की मांग कई बार गुरुग्राम और मानेसर उद्योग इंडस्ट्री के लोग भी बड़े पैमाने पर कर चुके हैं, लेकिन सरकार इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की बात तो करती है लेकिन उद्योग के लोगो की बातें सुनने का और उस पर अमल करने की सोच भी नहीं रखती,

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading