हरियाणा में कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि हरियाणा के मुख्य मंत्री एक चलती रोड पर ओ बीसी और पिछड़े वर्ग का सम्मेलन करे और उसमे घोषणाएं तो ओबीसी को लेकर हो लेकिन ओबीसी परिवारों का कोई व्यक्ति नजर न आए ये कैसी राजनीति।
मुख्यमंत्री के ओबीसी सम्मेलन में मात्र 200 व्यक्ति भी जनसभा में उपस्थित न हो तो आप भाजपा की वास्तविकता को समझ सकते है। सबसे अहम बात तो यह है कि पंजाबी समुदाय के गढ़ में पंजाबी समुदाय के पंजाबी समाज के पार्षद द्वारा आयोजित प्रोग्राम। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा पंजाबी समाज के लिए कुछ न बोलना ये पंजाबी समाज के लिए शर्म की बात है।
आस पास के लोगो का कहना है कि हम मुख्यमंत्री और पार्षद के प्रोग्राम से कोई लेना देना नहीं हमे खुशी इस बात की है कि तिकोना पार्क पर जो रोड पिछले 10 वर्षो से टूटी हुई थी जिसकी शिकायत हम लगातार प्रशासन से कर रहे थे। उसे मुख्यमंत्री के आने पर बना दिया गया।
लेकिन एक प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रोग्राम में मात्र200 व्यक्तियों की भीड़ भी न होना आप समझ सकते हैं कि स्थानीय जनता मुख्यमंत्री/ विधायक/ पार्षद और प्रशासन से कितना खुश है ।
Related Posts
Comments are closed.