हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फ़ोन कर अम्मू को बंधाया ढांढस
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फ़ोन कर अम्मू को बंधाया ढांढस
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव के निधन पर शोक जताने के लिए जहाँ देश प्रदेश से आने वाले लोगों का ताँता लगा है वही आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फ़ोन कर अम्मू को ढांढस बंधाया। सीएम मनोहर लाल ने श्री अम्मू को फ़ोन पर इस विपदा की घडी में सयंमित रहने को कहा और उन्हें कहा कि वे विधाता के फैसले को मानकर इस संकट का मजबूती से सामना करें।
गृह मंत्री अनिल विज समेत बहुत से गणमान्य लोग जब सूरजपाल सिंह अम्मू से मिलकर उनका दुःख साँझा कर रहे थे इसी बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अम्मू को फ़ोन कर सांत्वना दी। श्री मनोहर लाल ने कहा कि जीवन में उतार चढाव सृष्टि का नियम है और कुदरत के हर फैसले का हर स्वागत कर मनुष्य की मजबूरी होती है। करीब दस मिनट की बातचीत में सीएम ने श्री अम्मू को सांत्वना देते हुए कहा कि वे इस दुखद परिस्थिति में भी गंभीरता का परिचय दें ।
Comments are closed.