Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

हरियाणा और पंजाब सरकार अपना अपना काम कर रही: भूपेंद्र यादव

27

हरियाणा और पंजाब सरकार अपना अपना काम कर रही: भूपेंद्र यादव

पंजाब में हुए सत्ता परिवर्तन का हरियाणा में किसी प्रकार का प्रभाव नहीं

पीएम मोदी और सीएम मनोहर की सरकार का लक्ष्य जनहित के काम

आश्रम हरी मंदिर के 100 वर्ष पूरे करना संस्थापकों का पवित्र संकल्प

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
हरियाणा और पंजाब सरकार अपना-अपना काम कर रही हैं । पंजाब में हुए सत्ता परिवर्तन तथा वहां की सरकार के द्वारा लिए गए अभी तक के कार्य-फैसलों का हरियाणा में कोई प्रभाव नहीं है। यह नेताओं और राजनीतिक दलों की विचारधारा पर निर्भर है कि उनकी सरकार के द्वारा क्या और किस प्रकार के फैसले किए जाते हैं। यह बात केंद्रीय श्रम और रोजगार, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन  मंत्री भूपेंद्र यादव ने विशेष बातचीत के दौरान कहीं। भूपेंद्र यादव आश्रम हरी मंदिर संस्कृत महाविद्यालय पटोली के 102वें वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे । इसी मौके पर बेहद व्यस्त समय के बीच समारोह से रवानगी के दौरान अल्प बातचीत में उन्होंने उपरोक्त बात सवालों के जवाब में कहीं।?

इससे पहले आश्रम हरी मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के 102वें वार्षिकोत्सव समारोह का आरंभ संस्था के संचालक महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज और मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ आरंभ हुआ। इस मौके पर मुख्य रूप से पटोदी पालिका चेयरमैन चंद्रभान सहगल, राधेश्याम मक्कड़, हेली मंडी पालिका के पूर्व चेयरमैन शिव कुमार गुप्ता, पूर्व पार्षद अजीत सेन, सतीश ग्रोवर, संजू खटाना, जयंती चौधरी, प्रख्यात शिक्षाविद अशोक दिवाकर, सुरेंद्र धवन, विजय शास्त्री, अभिषेक बंगा, जाहिद कुरैशी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण 
यहां आश्रम हरी मंदिर संस्कृत महाविद्यालय परिसर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का पहली बार आगमन पर संस्था के संचालक महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज ने सारगर्भित शब्दों के अभिनंदन करते हुए कहा, अल्प समय में जिस मुकाम को भूपेंद्र यादव ने अपनी लगन, समर्पण और सत्ता सहित संगठन में किए गए कार्यों की बदौलत प्राप्त किया है, ऐसा किया जाना उनके समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण सहित दायित्व का परिचायक है । महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज ने कहा कोई भी क्षेत्र हो कामयाब किरदाार वही होता है, जिसके लिये हमेशा तालिया बजती रहें । उन्होंने कहा पीएम मोदी, सीएम योगी, सीएम मनोहर लाल और भूपेंद्र यादव जैसे राजनेताओं की आज के हालात को देखते हुए राष्ट्र को लंबे समय तक इनकी जरूरत बनी रहेगी । इसी मौके पर स्वामी धर्मदेव महाराज ने भूपेंद्र यादव को पगड़ी पहनाकर और धनुर्धारी अर्जुन का समृति चिन्ह भेंट कर उनका अधिकारिक अभिनंदन किया ।

 युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़े 
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा आश्रम हरी मंदिर संस्कृत महाविद्यालय जैसी शिक्षण संस्था का अनवरत 100 वर्ष से अधिक समय तक कार्य करते रहना निश्चित ही संस्था के संस्थापक और इसके संचालकों के द्वारा किए गए जप और तप का ही समाज और राष्ट्र के प्रति प्रतिफल है । जब संकल्प पवित्र हो तो फिर संस्थाएं बिना किसी परेशानी के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर कार्यरत रहती है। पटौदी क्षेत्र का सौभाग्य है कि संस्कृत जैसी देव भाषा के प्रसार प्रचार के लिए आश्रम हरी मंदिर संस्कृत महाविद्यालय में युवाओं को भारतीय सनातन संस्कृति से जोड़े रखने के लिए संस्कार सहित शिक्षा प्रदान की जा रही है । उन्होंने कहा हमें अपनी पहचान को जीवित रखना है तो अपनी देव भाषा और मातृभाषा के साथ ही हमें चलना होगा ।

सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं 
इसी मौके पर उन्होंने कहा पीएम मोदी और सीएम खट्टर नेतृत्व वाली सरकारी बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं लागू कर काम कर रही है । उन्होंने कहा सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में विशेष रूप से दक्षिणी हरियाणा में सर्वाधिक विकास कार्य करवाए गए । उन्होंने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को मेजबान संस्था सार्थक करती आ रही है । आज अनेक विद्यार्थी जोकि आश्रम हरी मंदिर संस्कृत महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं, देश और विदेश में संस्था के साथ साथ पटौदी क्षेत्र, हरियाणा और देश का नाम रोशन कर रहे हैं । विशेष रुप से युवतियां- लड़कियों को संस्कृत भाषा का ज्ञान बहुत करवाना और शिक्षित करना भारतीय संस्कार और संस्कृति के लिए अतुलनीय कार्य है। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम आयोजन स्थल ऑडिटोरियम के निर्माण में अपने संसदीय कोटे से 21 लाख रुपए देने की भी घोषणा की । उन्होंने कहा समय का अभाव है , कहने को मन में बहुत कुछ रह गया। भविष्य में मौका मिला तो फिर से संस्कार और संस्कृति के प्रचार प्रसार में जुटी इस शिक्षण संस्था में पुनः आकर अपने आपको धन्य समझूंगा। 3 Attachments

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading