Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

हरियाणा भारत के आर्थिक विकास का एक प्रमुख इंजन – राव नरबीर

0 6

हरियाणा भारत के आर्थिक विकास का एक प्रमुख इंजन – राव नरबीर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने देश की पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा

देश की सड़कों पर दौड़ने वाली हर दूसरी कार हरियाणा में ही बनती

देश के 52 प्रतिशत ट्रैक्टरों का निर्माण भी यहीं पर हो रहा

फतह सिंह उजाला 

गुरुग्राम / नई दिल्ली । हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह  ने कहा कि हरियाणा ऑटो मोबाइल, आई.टी. और अन्य उद्योगों का बड़ा केन्द्र है। यहां अति उत्तम संचार सुविधाओं, विकसित औद्योगिक संपदाओं, चम-चमाते बौड़े राजमार्गों, एक्सप्रेसवे रेल मागों व मैट्रो रेल का जाल बिछ चुका है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश के क्षेत्रफल का मात्र 1.34 प्रतिशत और जनसंख्या का 2.09 प्रतिशत है। लेकिन इसके बावजूद हमारा छोटा सा राज्य भारत के आर्थिक विकास का एक प्रमुख इंजन साबित हो रहा है। आज देश की सड़कों पर दौड़ने वाली हर दूसरी कार हरियाणा में बनती है। देश के 52 प्रतिशत ट्रैक्टरों का निर्माण भी यहीं पर होता है। उन्होंने कहा कि भारत के समग्र विकास में हरियाणा की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस समय जब देश संसार की बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा है, तो हरियाणा इसमें अपना अधिकतम योगदान कर रहा है। राव नरबीर सिंह भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, भारत मंडपम्, नई दिल्ली में हरियाणा राज्य दिवस समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

प्रदेश का हर जिला राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा

उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर जिला किसी न किसी राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा हुआ है। पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में 40 हजार करोड़ रुपये की लागत से 1350 किलोमीटर लंबे नए राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया गया है। राज्य का हर गांव बिजली की रोशनी से जगमगा रहा है। पेयजल और सिंचाई के लिए पर्याप्त नहरें व अन्य साधन उपलब्ध हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी यहां आधुनिक शिक्षा के हर संकाय और विषय की शिक्षा देने के लिए अनेक विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान खुल चुके हैं। मंत्री ने कहा कि हरियाणा के लोक गीतों एवं राम-रानियों में प्रदेश के लोगों की धर्म परायणता एवं चावनता की झलक मिलती है। यहां की लोक कलाओं और लोक नृत्यों में यहां की गौरवशाली संस्कृति, महान परम्पराएं तथा प्रेरक संदेश समाये हुए हैं। यहां आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आपको न केवल हरियाणा की इस समृद्ध विरासत की झलक देखने को मिलेगी, बल्कि आप भी इससे कहीं न कहीं जुडाव व लगाव भी महसूस करेंगे। राव नरबीर सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में विकास के जो नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, समाज कल्याण की, गरीबों के उत्थान की और अंत्योदय को हासिल करने की, जो स्कीमें शुरू की हैं हम उनको तीव्र गति प्रदान करेंगे।

खरखौदा में मारुति का प्लांट जल्द 

उन्होंने कहा कि खरखौदा के निकट लगभग 3,300 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक औद्योगिक एवं वाणिज्यिक टाउनशिप तथा सोहना में 1400 एकड़ में आई.एम.टी. विकसित किया जा रहा है। खरखौदा में मारुति का नया प्लांट लगने जा रहा है, जो जल्द ही शुरू हो जाएगा। एन.सी.आर. क्षेत्र को लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। मौजूदा उद्योगों का भी विस्तार करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। MSME उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार और उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। आई.टी. और बी.पी.ओ. उद्योग को बढ़ावा देने के लिए गुरुग्राम व फरीदाबाद जैसे शहरों को आई.टी. हब के रूप मेंऔर अधिक मजबूत बनाया जा रहा है। शिक्षा के स्तर को बढ़ाकर कुशल मानव संसाधन तैयार किया जा रहा है, ताकि उद्योगों की जरूरत के अनुसार कार्यबल तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रक्रियाओं को सरल बनाकर व्यापार को भी आसान बनाया है। नवाचार को बढ़ावा देने के लिए हमने स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित किया है। पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में लगभग 6 हजार नए स्टार्टअप्स स्थापित हुए हैं। 

हम पालीथीन का प्रयोग ना करें 

उद्योग और पर्यावरण मंत्री ने उपस्थित जनसमूह से आहवान करते हुए कहा कि एनसीआर पर्यावरण प्रदूषण की वजह से गैस चेंबर में बदल रहा है। इसलिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। पालीथीन का प्रयोग पूरी तरह बंद करना होगा। पालीथीन को गलने में चार सौ साल लग जाते हैं और हमारी 16 पीढ़ी चली जाती है तब भी पालीथीन गल नहीं पाता है। यदि पालीथीन को जलाया जाए तो सबसे प्रदूषित वातावरण इससे बनता है। उन्होंने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में एक साल में दस करोड़ तो अकेले शादी के कारण छप जाते हैं। समय आ गया है कि शादी कार्ड डिजिटल रूप से भेजा जाए और कार्ड छपवाने से बचना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि एक जागरूक नागरिक के तौर पर हम पालीथीन का प्रयोग ना करें। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा को स्वच्छ बनाना है।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading