हर्षू शर्मा फ्री स्टाइल शूटिंग में बनी चैंपियन
दिल्ली शिक्षा विभाग में कार्यरत है हर्षू शर्मा
इससे पहले भी जीते चुकी हैं कई मेडल
फतह सिंह उजाला
पटौदी । पाटौदी विधानसभा क्षेत्र के हेलीमंडी नगरपालिका के पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद शर्मा की पुत्री हर्षू शर्मा जो कि दिल्ली शिक्षा विभाग में कार्यरत है, ने एक बार फिर से अपनी निशानेबाजी का लोहा मनवा दिखाया है। हर्षू शर्मा ने ऑल इंडिया सिविल सर्विस वूमेन फ्री स्टाइल शूटिंग में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा है।
10 मीटर की शूटिंग अथवा निशानेबाजी में महारत हासिल हर्षू शर्मा इससे पहले भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में 10 मीटर शूटिंग अथवा निशानेबाजी में अपना सटीक निशाना लगाकर सिल्वर और गोल्डन मेडल जीत चुकी है । अब हाल ही में दिल्ली में संपन्न ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज वूमेन फ्री स्टाइल शूटिंग चैंपियनशिप में हर्षू शर्मा के द्वारा एक बार फिर से गोल्ड मेडल पर निशाना लगाकर चैंपियनशिप पर अपना नाम दर्ज करवा लिया गया है । जैसे ही यह खबर गुरुवार देर रात दिल्ली शिक्षा विभाग में कार्यरत हर्षू शर्मा के द्वारा अपने पिता विनोद शर्मा को फोटो भेज कर शेयर की गई तो इसके बाद से इस होनहार निशानेबाज शिक्षिका बेटी हर्षू शर्मा को बधाई देने और शुभकामनाएं देने वालों ने उनके पिता विनोद शर्मा को भी बधाइयां देना आरंभ कर दिया। वही निशानेबाज शिक्षिका हर्षू शर्मा के और भी उच्च स्तर पर अपना अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी इसी प्रकार के प्रदर्शन को दोहराने की कामना भी की हैं।
Comments are closed.