हापुड़ सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक दर्जन यात्री घायल, मची चीख-पुकार –
हापुड़ सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक दर्जन यात्री घायल, मची चीख-पुकार –
हापुड़ : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में गढ़-मेरठ रोड पर गांव हिरनपुरा के पास मेरठ से आ रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार महिला बच्चे समेत एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया गया कि बस डग्गामार है। पुलिस ने बस को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, एक बस मेरठ से बुलंदशहर के आहार जा रही थी। जैसे ही बस गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव हिरनपुरा चौकी के पास मेरठ रोड पर पहुंची, अचानक चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस अनिंयंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के दुकानदार और राहगीरों ने महिलाओं और बच्चों को बस से बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलने पर आनन-फानन पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
ये लोग हुए घायल
पुलिस के अनुसार, बस में सवार विशाल, ननका, रोहित, उदय, परिचालक सलीम, जयपाल, कन्हैया, आयुष, आसिफ, नाजरिन, जरा, शंकर, लेखराज और रोहित घायल हुए हैं। इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा घायलों के परिजनों को सूचना देकर बुलवा लिया गया है।
क्या बोली पुलिस
पुलिस का कहना है कि घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिला दिया गया है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया गया है।
Comments are closed.