गेहूं और सरसों पर ओलों की मार, 20 प्रतिशत फसल बर्बाद, रेवाड़ी में सदमे से किसान की मौत
गेहूं और सरसों पर ओलों की मार, 20 प्रतिशत फसल बर्बाद, रेवाड़ी में सदमे से किसान की मौत
हरियाणा के गुरुग्राम, महेंद्रगढ़-नारनौल और रेवाड़ी में रविवार को भी बारिश और ओलावृष्टि हुई। इस बेमौसम बरसात की मार से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश से सरसों और गेहूं की फसल को 15 से 20 प्रतिशत नुकसान होने का अनुमान है। इसके अलावा बारिश के साथ तेज हवा चलने से खेतों में गेहूं की फसल बिछ गई है। बारिश व ओलावृष्टि से फसल बर्बाद होती देख रेवाड़ी में किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके अलावा झज्जर में महिला किसान की की हालत बिगड़ गई। किसानों और विपक्षी नेताओं ने विशेष गिरदावरी कराकर मुआवजा देने की मांग सरकार से की है। रविवार को रेवाड़ी के बावल और कुंड क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। महेंद्रगढ़ जिले में बारिश-ओले गिरने से गेहूं की फसलें गिर गई। कनीना में हल्के ओले गिरे। नारनौल के नांगल चौधरी में तेज हवा चलने के साथ बरसात और ओलावृष्टि हुई। रोहतक, जींद, झज्जर में हल्की बूंदाबांदी हुई। चरखी दादरी में रविवार देर शाम हल्की बारिश और कुछ जगह ओले गिरने की सूचना है। वहीं, जीटी बेल्ट के जिलों में रविवार को मौसम साफ रहा। बारिश से गेहूं और सरसों को 15 से 20 फीसदी नुकसान पहुंचा है। चरखी दादरी में शनिवार को बारिश से सरसों की फसल को 15 से 20 फीसदी और गेहूं में 15 फीसदी तक नुकसान का अनुमान है। चरखी दादरी मंडी में करीब 50 क्विंटल सरसों बारिश से भीग गया। सिरसा के डबवाली और रानियां में बरसात से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है।
Comments are closed.