Gwalior Murder News ग्वालियर में व्यापारी की सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या
Gwalior Murder News ग्वालियर में व्यापारी की सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या
ग्वालियर। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में पार्किंग नंबर छह पर व्यापारी का शव उसकी ही दुकान में मिला। शिनाख्त 35 वर्षीय सूरज पुत्र खच्चूराम जाटव निवासी नाका चंद्रवदनी के रूप में हुई है। वे लोहे के टैंक बनाने का कारोबार करते थे। फिलहाल हत्या के कारणों व वजह का पता नहीं चला है।
नाका चंदवदनी निवासी 35 वर्षीय सूरज पुत्र खच्चू राम जाटव फेब्रीकेशन का काम करता है और ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर छह में उसकी खुद की दुकान है। रोजाना की तरह बीते रोज भी वह दुकान पर आया था और रात में घर नहीं पहुंचा तो सुबह परिजन उसे तलाशते हुए ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे तो यहां पर वह जमीन पर पड़ा हुआ था और चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था। सूरज की हालत देखकर परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।
युवक की हत्या का पता चलते ही एएसपी डॉक्टर ऋषीकेश मीणा, सीएसपी संदीप मालवीय, टीआई डॉक्टर संतोष सिंह यादव, डॉग स्क्वॉड के साथ ही एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिए है। जिससे हमलावर की पहचान हो सके। युवक की बेरहमी से हत्या के मामले में अभी हत्या का कारण व आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें पड़ताल में लगी हुई हैं। मृतक की मां शांति बाई ने बताया कि मृतक बीते रोज एक लाख रुपए किसी को देने के लिए लेकर आया था और अभी रुपए गायब है। संभवतः हत्यारा रुपए भी ले गया है।
Comments are closed.