पांच हजार मीटर रेस में गुरूग्राम की मिलन ने सभी को पछाड़ा
लड़कियों की ही दस हजार मीटर की रेस में भिवानी की मंजू विजेता
हेप्थालोन इवेंट में कुरूक्षेत्र की जोड़ी यूलेन कौर व रामसोध सिंह प्रथम
खेल प्रेमियों को बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे
देवीलाल स्टेडियम में एथलेटिक्स की प्रतियोगिता का आयोजन
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम, 2 अगस्त। गुरूग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडयम में चल रहे खेलो महाकुंभ प्रतियोगिता में खेल प्रेमियों को काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। आज यहां एथलेटिक्स के मुकाबले करवाए गए। खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई के लिए बड़ी संख्या में यहां खेल प्रेमियों की भीड़ लगी हुई थी।
खेल विभाग के उपनिदेशक गिरिराज सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता के एथलेटिक्स मुकाबलों में आज लड़कियों की पांच हजार मीटर की दौड़ में गुरूग्राम की धावक मिलन विजयी रही। दूसरा स्थान फरीदाबाद की कीर्ति ने तथा तीसरा स्थान कुरूक्षेत्र की मुस्कान ने प्राप्त किया।
लड़कियों की ही दस हजार मीटर की रेस में भिवानी की मंजू ने बाजी मारी व अंबाला की आराधना दूसरे एवं महेंद्रगढ़ की किरन तीसरे स्थान पर रही। गोला फेंक स्पर्धा में फरीदाबाद की मोनिका 13.20 मीटर गोला फेंक कर पहले स्थान पर रही। भिवानी की मुनेश ने 12.32 मीटर गोला फेेंक कर दूसरा तथा भिवानी की ही पलक ने 10.75 मीटर गोला फेंक कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद स्पर्धा में रोहतक की किरन ने प्रथम, रोहतक की चैलेसी ने दूसरा व गुरूग्राम की निशा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
हेप्थालोन इवेंट में कुरूक्षेत्र की जोड़ी यूलेन कौर व रामसोध सिंह ने प्रथम, भिवानी के खिलाड़ी सोनिका- सतबीर ने दूसरा व रेवाड़ी की जोड़ी मुस्कान- नरेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक स्पर्धा में भिवानी की मुनेश ने 42.63 मीटर की दूरी पर चक्का फेंक कर पहला, भिवानी की पलक ने 35.96 मीटर दूर चक्का फेंक कर दूसरा एवं झज्जर की निधि ने 35.47 मीटर दूरी पर डिस्कस थ्रो कर तीसरा स्थान हासिल किया। लडक़ों की दस हजार मीटर रेस में सोनीपत के वंश ने प्रथम, जींद के नवजीत ने द्वितीय तथा महेंद्रगढ़ के सरजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उपनिदेशक ने बताया कि 110 मीटर की बाधा दौड़ में हिसार के रितेश पूनिया ने सबसे तेज दौड़ते हुए 15.56 सैकेंड में यह दूरी पार की। दूसरे स्थान पर रहे गुरूग्राम के अभिषेक ने 15.82 सैंकेंड व सोनीपत के शिवदर्शन ने 15.98 सैंकेंड में इसे पार कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की मिक्स रिले रेस में फरीदाबाद की टीम पहले, हिसार की टीम दूसरे और कैथल की टीम तीसरे स्थान पर रही। पोल वॉल्ट में भिवानी के नितिन प्रथम, हिसार के सौरभ दलाल द्वितीय एवं भिवानी के प्रवीन तृतीय स्थान पर रहे। डेक्थालोन में पंचकुला के सचिन पहले, फतेहाबाद के मंजीत सिंह दूसरे व हिसार के अजय तीसरे स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो में भिवानी के पवन रांगी ने 50.70 मीटर दूर चक्का फेंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस स्पर्धा में सोनीपत के प्रतीक मान ने 50.56 मीटर दूर डिस्कस थ्रो कर दूसरा तथा भिवानी के सुमित ने 44.82 मीटर दूर चक्का फेंक कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
गिरिराज सिंह ने बताया कि पांच सौ मीटर वॉक में भिवानी के संदीप ने प्रथम, सोनीपत के राहुल ने द्वितीय तथा महेंद्रगढ़ के प्रदीप कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट में रोहतक के सुमित ने पहला, सोनीपत के राहुल ने दूसरा व महेंद्रगढ़ के प्रदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक स्पर्धा में झज्जर का मोहित पहले, मनीष दूसरे तथा सोनीपत का सनी तीसरे स्थान पर रहा। लडक़ों की ऊंची कूद प्रतियोगिता में रोहतक के हर्ष को पहला, यमुनानगर के यश को दूसरा और हिसार के दिग्विजय को तीसरा स्थान मिला। लडक़ों की चार सौ मीटर रिले रेस में गुरूग्राम की टीम अव्वल स्थान पर रही। इस स्पर्धा में भिवानी की टीम ने दूसरा तथा फरीदाबाद की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की चार सौ मीटर की रिले रेस में भिवानी प्रथम, फरीदाबाद द्वितीय व पानीपत की टीम तृतीय स्थान पर रही।
Comments are closed.