Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गुरुग्राम के फलक गोयल को मिले 7 विशेष अवार्ड

35

गुरुग्राम के फलक गोयल को मिले 7 विशेष अवार्ड
-रोटरेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3011 संस्था का धन्यवाद समारोह
प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। रोटरेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3011 की ओर से आयोजित धन्यवाद समारोह में गुरुग्राम से रोटरेक्ट क्लब ऑफ यंग इंडिया से फलक गोयल को बतौर प्रधान रहते हुए सामाजिक कार्यों की बदौलत 7 विशेष अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।  
मानव रचना यूनिवर्सिटी में आयोजित किए गए इस समारोह में रोटरी 3011 के गर्वनर संजीव रई मेहरा, डीआरआर सार्थक बंसल, डीआरआरई निरंजन देव सिंह, डीआरआरएन अंकित अरविंद सिंह, अनिल सचदेवा की मौजूदगी में यह अवार्ड फलक गोयल को दिए गए। फलक गोयल ने कहा कि कोई भी संस्था समाजसेवा का अच्छा माध्यम होती है। एक और एक 11 बनकर हमें काम करना चाहिए। ऐसी एकजुटता से किए गए काम सदैव अच्छा परिणाम देते हैं। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के लिए ही रोटरेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3011 संस्था से जुड़े हैं। बतौर पदाधिकारी भी उन्होंने अच्छा करने का प्रयास किया और भविष्य में भी अच्छा कार्य करते रहेंगे। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ सोशल लाइफ भी बनाएं। समाज में हर वर्ग के लिए काम करें। इस मौके पर उप-प्रधान यशस्वी नंदा, सचिव रेखा सरवारा, सह-सचिव अवनि यादव, कोषाध्यक्ष हर्षित अग्रवाल, नवनियुक्त प्रधान अनीश गुप्ता समारोह में मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading