11वी राष्ट्रीय गदा स्पोर्ट्स एवं कराटे प्रतियोगिता में गुरुग्राम ने झटके मेडल।
प्रधान संपादक योगेश
11वी राष्ट्रीय गदा स्पोर्ट्स एवं कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती पब्लिक स्कूल भोरा कलां गुरुग्राम में आयोजित की गई थी। जिसमे देश भर से अलग अलग राज्यों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें हरियाणा, दिल्ली,उत्तर प्रदेश,चंडीगढ़,राजस्थान,पंजाब एवं अन्य राज्य शामिल रहे। इस प्रतियोगिता में तीन सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस पूरे प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रथम स्थान चंडीगढ़ का दूसरा और दिल्ली का तीसरा स्थान रहा। इस प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 15 जनवरी को किया गया था।इसमें आर के स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट अकादमी के कोच राजेंद्र तंवर ने बताया कि उनके सात खिलाड़ियों ने अलग अलग भार वर्ग में मेडल हासिल किए,भाग लेने वाले खिलाड़ियों में मयंक,पुनीत,पंकज,सोनू,यशवीर,सरिता,निकिता ने गोल्ड मेडल हासिल किए। वही गुरुग्राम स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट अकादमी के कोच अंकज रावत ने बताया कि उनके दो खिलाड़ी साक्षी ने गोल्ड मेडल जीता और शिवांश रमन ने सिल्वर मेडल जीतकर अपने राज्य का नाम रोशन किया।
Comments are closed.