Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गुरूग्राम को बनाया जाएगा पूरी तरह मोतियाबिंद मुक्त जिला: मण्डलायुक्त

19

गुरूग्राम को बनाया जाएगा पूरी तरह मोतियाबिंद मुक्त जिला: मण्डलायुक्त

जिला में एक दिसंबर से शुरू होंगे मुफत मोतियाबिंद ऑप्रेशन

विभिन्न स्थानो पर कैंप लगाने का कार्यक्रम हो रहा तैयार

मण्डलायुक्त ने एनजीओ तथा नेत्र रोग विशेषज्ञांे की ली बैठक

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम । 
गुरूग्राम में जिला को मोतियाबिंद मुक्त बनाने के अभियान के तहत दृष्टिदोष वाले मरीजो के मुफ्त ऑप्रेशन 1 दिसंबर से किए जाएंगे। इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) वार कैंप लगाए जाएंगे। गुरूग्राम को मोतियाबिंद मुक्त जिला बनाने के अभियान को लेकर मण्डलायुक्त आर सी बिढान ने अपने कार्यालय में आंखों का ईलाज करने के क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ तथा नेत्र रोग विशेषज्ञांे की बैठक बुलाई जिसमें उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला में दृष्टिदोष या मोतियांबिंद से पीड़ित कोई भी व्यक्ति ईलाज से वंचित ना रहे। उन्होंने बताया कि जिला को मोतियाबिंद मुक्त बनाने के लिए उन सभी जिलावासियों की आंखों का ईलाज तथा ऑप्रेशन मुफत किया जाएगा, जिनकी आंखों में दृष्टिदोष है।

पटवारी तथा ग्राम सचिवों का भी लेंगे सहयोग  
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में दृष्टिदोष वाले व्यक्तियों की पहचान आशा वर्कर तथा एएनएम द्वारा की जा रही है। एएनएम व आशा वर्कर अपने-अपने कार्यक्षेत्र में घरों में जाकर उन व्यक्तियों का ब्यौरा एकत्रित कर रही हैं जिन्हें दिखाई देने में कठिनाई महसूस हो रही है। इस प्रकार, स्वास्थ्य विभाग के पास दृष्टिदोष वाले व्यक्तियों का डाटा तैयार होगा। उसके बाद उन व्यक्तियों की आंखों का ईलाज करने की मुहिम शुरू की जाएगी और जिन्हें ऑप्रेशन की आवश्यकता होगी, उनकी आंखों के ऑप्रेशन भी मुफत किए जाएंगे। यहां तक कि ऑप्रेशन करवाने के लिए पीड़ित व्यक्तियों को कैंप तक लाने ले जाने की व्यवस्था भी प्रशासन करेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में नियुक्त आशा वर्कर तथा आंगनवाड़ी वर्कर उन मरीजों को नजदीकि कैंप में ऑप्रेशन के लिए लेकर आएंगी। जरूरत पड़ी तो इस कार्य में ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले पटवारी तथा ग्राम सचिवों का सहयोग भी लिया जाएगा। आवागमन की सुविधा के अलावा, ऑप्रेशन करवाने वाले मरीजों के लिए रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था होगी।  

आंखों की जांच, ईलाज, टेस्ट तथा ऑप्रेशन फ्री
बैठक में मोतियाबिंद मुक्त अभियान की नोडल अधिकारी  एवं गुरूग्राम की नेत्र रोग विशेषज्ञा डा. प्रिया शर्मा को मण्डलायुक्त ने पीएचसी के अनुसार कैंप लगाने का रोस्टर तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी। डा. प्रिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 4 एनजीओ नामतः अरूणोदया चौरिटेबल सोसायटी, आर्यवीर चौरिटेबल सोसायटी, विवेकानंद सोसायटी तथा निरामया सोसायटी को अलग-अलग पीएचसी क्षेत्र में आंखों के ऑप्रेशन मुक्त करने के लिए कैंप लगाने का कार्यक्रम तैयार करके दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आंखों की जांच से लेकर ईलाज, टेस्ट तथा ऑप्रेशन आदि बिल्कुल फ्री किए जाएंगे, किसी मरीज से कोई पैसा नही लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की हिदायत अनुसार अब 6/18 से कम नेत्र दृष्टि वाले व्यक्तियों के ऑप्रेशन मुफत होंगे जबकि पहले यह मापदण्ड 6/60 का था। अतः जिस व्यक्ति को दिखाई देने में थोड़ी सी भी कठिनाई है वह अपनी आंखों का मुफत ऑप्रेशन इन कैंपों में करवा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी तौर पर नागरिक अस्पताल सेक्टर-10, पॉलिक्लिनिक सेक्टर-31 तथा उपमण्डल स्तरीय अस्पताल पटौदी में निःशुल्क आंखों के ऑप्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर डीसी निशांत कुमार यादव, मानेसर नगर निगम के आयुक्त मोहम्मद इमरान रजा, उप सिविल सर्जन डा. प्रिया शर्मा, एनआईसी से डिप्टी सिस्टम एग्जिक्युटिव ऑफिसर विनोद वर्मा भी उपस्थित थे। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading