गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस हाईटेक, मौके पर ही हो सकेंगे चालान भुगतान
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस हाईटेक, मौके पर ही हो सकेंगे चालान भुगतान
29 जुलाई से उपलब्ध हो सकेगी ऑनलाइन चालान भुगतने की सुविधा
ड्रिंक एंड ड्राइव, नो एंट्री और परमिट के चालान का भुगतान कोर्ट में होगा
यूपीआई द्वारा चालान मशीन में बारकोड जनरेट होने पर स्कैन करके भुगतान होगा
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 26 जुलाई । गुरुग्राम पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा के निर्देशन में कार्य करते हुए पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज की देखरेख में यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए चलानो का मौके पर ही ऑनलाइन भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस सोमवार दिनांक 29. जुलाई से यह ऑनलाइन मौका पर चालान भुगतने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से सुचारू हो जाएगी।
यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा किसी भी चौक चौराहे पर यदि किसी वाहन चालक का चालान मशीन द्वारा चालान किया जाता है तो उन चलानो का भुगतान मौके पर ही ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट के माध्यम से भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। किसी भी वाहन चालक का चालान किया जाता है तो उसका भुगतान करने के लिए चालान मशीन में यूपीआई बारकोड जनरेट होगा।किए गए चालान का भुगतान किसी भी यूपीआई के द्वारा चालान मशीन में बारकोड जनरेट होने पर स्कैन करके भुगतान किया जा सकेगा।
ड्रिंक एंड ड्राइव तथा नो एंट्री और परमिट के चालानो का भुगतान कोर्ट में किया जाएगा। अन्य चालानो का भुगतान ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से स्कैन करके मौके पर ही तुरंत भुगतान किया जा सकेगा।
इसके अलावा यदि किसी भी वाहन चालक का पोस्टल चालान (कैमरे के माध्यम) से चालान हुआ है तो उसको भी पेटीएम ऐप पर जाकर अपने चलानो का विवरण देखकर ऑनलाइन भुगतान नेट बैंकिंग डेबिट, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई पेमेंट के द्वारा कर सकते है। इसके अलावा वाहन चालक का चालान मशीन द्वारा किए गए चालानो को echallan.parivahan.gov.in पर जाकर अपने चालानो का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों ने यह ठोस कदम उठाया है,ताकि आमजन को चलानो के भुगतान करने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा यह अनूठी पहल का कार्य शुरू किया है। यातायात पुलिस के अथक प्रयासों के बाद इस कार्य को अंजाम दिया गया है।
Comments are closed.