नॉर्थ इंडिया कराटे चौंपियनशिप में गुरूग्राम रहा अव्वल
नॉर्थ इंडिया कराटे चौंपियनशिप में गुरूग्राम रहा अव्वल
नॉर्थ इंडिया कराटे चौंपियनशिप में गुरूग्राम के 70 खिलाड़ी पहुंचे
आठ स्वर्ण, आठ रजत और 22 कांस्य पदक जीत कर लौटे
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 27-28 अगस्त को नॉर्थ इंडिया कराटे चौंपियनशिप-2022 का आयोजन एमडीयू यूनिवर्सिटी ,रोहतक में किया गया । जिसमें 8 राज्यों के 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया । इस कराटे चौंपियनशिप में पहले स्थान पर हरियाणा, दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश और तीसरे स्थान पर राजस्थान रहा है।
इस विषय में जानकारी देते गुरुग्राम कराटे एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी व स्पोर्ट्स कमीशन सेक्रेटरी आफ़ इंडिया शिहान सुनील सैनी और प्रेसिडेंट एशियन जज , खेलो इंडिया रेफरी शिहान राजकुमार ने बताया कि, नॉर्थ इंडिया कराटे चौंपियनशिप-2022 में हरियाणा राज्य के गुरुग्राम जिले से 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिन्होंने अपने कैटेगरी और विभिन प्रकार के इवेंट में चयनित होकर 8 स्वर्ण पदक में नेहा शर्मा 12 साल, आयुष कुमार 10 साल, तूलिका यादव 13 साल , सलोनी 13 साल ,अंचल सैनी 10 साल ,विवान कटारिया 8 साल, आरव सिंह 11 साल , अश्विक सिंगला 6 साल में जीते है। रजत पदक में प्रतीक यादव 15 साल ,वंशज 10 साल, आराध्य सिंह बेनीवाल 7 साल , अदिति सैनी 10 साल , सागर 14 साल शिवम् 10 साल, अविका सेठी 13 साल , पार्थ मनचंदा 11 साल , आनंदिता सशीडर 14 साल ,में जीते और 22 कांस्य पदक में संचित 11 साल सबनम 20 साल व्रत 15 साल , मोहित 14 साल, आशिका गोधारा 13 जीते है।
नॉर्थ इंडिया कराटे चौंपियनशिप-2022 के विजेता सभी खिलाड़ियों को कोच -सुषेण छतरी, पवन सोनी, गौरव धवन,मानसिंह , समता, रविन्द्र पाल, कुलवंत सिंह, मनोज किडवाल, अजय ,लकी मनिदास ,ऑरुन नागर , प्रतिभा नागर ने मनोबल बड़ाया। सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों और कोच ने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह प्रतियोगिता कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुई ।
Comments are closed.