Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गुरुग्राम हुआ महावीरमय, निकाली शोभा यात्रा

0 3

गुरुग्राम हुआ महावीरमय, निकाली शोभा यात्रा

भगवान महावीर पार्क जैन मंदिर से हुई शोभा यात्रा से शुरुआत
जिलाभर के जैन मंदिरों में लगाए गए श्रद्धालुओं के लिए भंडारे
फतह सिंह उजाला
गुरुगाम। गुरुवार को गुरुग्राम जिला में भगवान महावीर जी की जयंती महामहोत्सव के रूप में मनाई गई। उनकी जयंती पर गुरुग्राम महावीरमय हो गया। भगवान महावीर अभ्युदय आतिशय क्षेत्र भगवान महावीर पार्क में भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक के अवसर पर भक्तों में गजब का उत्साह रहा। भगवान महावीर के मस्ताभिषेक में सेंकड़ों की संख्या में जैन भक्तों ने शिरकत करके उन्हें नमन किया। जिला के सभी जैन मंदिरों में भंडारे आयोजित किए गए।
जैन समाज के प्रवक्ता अभय जैन एडवोकेट ने बताया कि गुरुवार को सुबह साढ़े सात बजे शांतिधारा, आठ बजे अल्पाहार, सवा आठ बजे ध्वजारोहण, नौ बजे रथ यात्रा प्रारंभ हुई। साढ़े 11 बजे श्रीजी का पाण्डुक शिला पर अभिषेक किया गया। पूरे आयोजन में जैन महासभा-भगवान महावीर अभ्युदय अतिशय क्षेत्र महावीर पार्क के प्रधान सतीश जैन, उपप्रधान सुभाष चंद्र जैन, उपप्रधान नरेश चंद जैन, महामंत्री सुदर्शन जैन, सह-महामंत्री कमल जैन व कोषाध्यक्ष घनश्याम जैन की ओर से भव्य तैयारियां करवाई गई। 
कार्यक्रम में विधायक मुकेश शर्मा व मेयर राज रानी मल्होत्रा ने शिरकत करके रथ यात्रा का शुभारंभ किया। रथ यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस महावीर पार्क जैन मंदिर में पहुंची। इससे पूर्व संस्था की ओर से उनका मंदिर परिसर में आदर-सत्कार किया गया। प्रवक्ता अभय जैन एडवोकेट ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी की जयंती गुरुग्राम के जैकबपुरा स्थित जैन मंदिर, पालम विहार, डीएलएफ फेज –2, सेक्टर-43, झाड़सा, सेक्टर-57, मालिबू टाउन, बादशाहपुर, फर्रूखनगर, पटौदी, बिलासपुर, मानेसर, शिकोहपुर, सेक्टर-15, सेक्टर-4 समेत सभी जैन मंदिरों में सुबह से ही भगवान महावीर जी को नमन करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा श्रद्धालुओं ने ली। दिनभर भजन-कीर्तन जैन मंदिरों में होते रहे।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading