गुरुग्राम टीम ने राष्ट्र स्तरीय साहसिक फेस्टिवल 2021 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत ओवरऑल परफॉर्मेंस का खिताब अपने नाम
प्रधान संपादक योगेश
हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय की ओर से हिमाचल के मनाली में चल रहे राष्ट्रीय शीतकालीन साहसिक शिविर (नेशनल लेवल विंटर एडवेंचर फेस्टिवल) 2021 का समापन हुआ। फेस्टिवल 19 से 25 मार्च तक चला। राष्ट्रीय साहसिक फेस्टिवल में गुरुग्राम के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत ओवरऑल परफॉर्मेंस का खिताब अपने नाम किया।
टीम इंचार्ज प्रवक्ता सुशील कटारिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के साहसिक शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से टीम पहुंची जिसमें गुरुग्राम के विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस, पेंटिंग, डायरी लेखन के साथ-साथ अन्य साहसिक गतिविधियों जैसा कि रिवर राफ्टिंग, बर्मा ब्रिज, कमांडो क्रॉसिंग, शूटिंग, ट्रैकिंग इत्यादि में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन कासना ने राष्ट्रीय शीतकालीन साहसिक शिविर (नेशनल विंटर एडवेंचर फेस्टिवल)2021 मे गुरुग्राम जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रतिभागी विद्यार्थियों व उनके अध्यापक सुशील कटारिया को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिला संगठन आयुक्त (डी०ओ० सी०) कमलेश शर्मा ने जानकारी दी कि हरियाणा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पंचकूला द्वारा राज्य स्तरीय प्रदर्शन के आधार पर इन विद्यार्थियों का चयन किया गया था इन विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के अनुरूप राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर न केवल गुरुग्राम जिले का नाम रोशन किया है। अपितु अपने विद्यालय व माता-पिता का नाम भी रोशन किया है।
Comments are closed.