गुरुग्राम पुलिस आपात स्थिति में लोगों का उपचार भी करेगी
गुरुग्राम पुलिस आपात स्थिति में लोगों का उपचार भी करेगी फोर्टिस हॉस्पिटल गुरुग्राम की पहल पुलिस कर्मियों को दी फर्स्ट एड ट्रेनिंग ईआरवी- डायल 112 पर तैनात ढाई सौ पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण दुर्घटना होने या फिर आपात स्थिति में जरूरतमंद को मिलेगी मदद ईआरवी और ई बीट प्रणाली को प्रभावी बनाने की अनोखी पहल फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । पुलिस कमिश्नरेट, गुरुग्राम में ईआरवी की गस्त को प्रभावी बनाने के लिये ई-बीट प्रणाली से जोडा गया है। आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए श्री नीतीश अग्रवाल , पुलिस उपायुक्त पूर्व व संजीव बल्हारा सदर, गुरुग्राम द्वारा ईआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों को विभिन्न प्रकार से प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित करने के हर संभव प्रयास किए जाते रहे है, इसी क्रम में सभी ईआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिलाया दिलाने के उदेश्य से सोमवार को पुलिस लाईन, गुरुग्राम में करीब 250 से अधिक ईआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों को फोर्टिस हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षिण दिया गया।
प्रशिक्षिण सत्र के दौरान पुलिसकर्मियों को ह्दयाघात/दुर्घटना होने पर किए जाने वाले उपचार बारे प्रशिक्षिण दिया गया, ताकि तैनात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान आमजन की अच्छे से सहायता कर सके। बिना किसी देरी के एंबुलेंस को नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाने के साथ ही पुलिसकर्मियों को पीड़ित को प्राथमिक उपचार देना सिखाया गया, ताकि पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सके। यह प्रशिक्षिण फोर्टिस हस्पताल के डाॅक्टर हरमीत सिंह की टीम द्वारा दिया गया। प्रशिक्षिण सत्र में गुरुग्राम पुलिस के जिला पूर्व तथा मानेसर के ईआरवी ने भाग लिया। इस अवसर पर निरीक्षक राकेश कुमार तथा अन्य चिकित्सक व पुलिस कर्मचारी हाजिर रहे।
Comments are closed.