कर्नाटक में जैन संत की नृशंस हत्या से गुरुग्राम जैन समाज आक्रोषित
कर्नाटक में जैन संत की नृशंस हत्या से गुरुग्राम जैन समाज आक्रोषित
-प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर की कड़ी कार्यवाही व जैन संतों की सुरक्षा पुख्ता करने की मांग
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। दिगंबर जैन आचार्य श्री रामकुमार नंदी जी महाराज की बीती 5 जुलाई 2023 को रात्रि में अपहरण कर चिक्कोड़ी बेलगावी कर्नाटक में नृशंस हत्या के विरोध में गुरुग्राम जैन समाज में आक्रोष है। मंगलवार को सकल जैन समाज ने पूज्य आचार्य श्री की इस हृदय विदारक हत्या को लेकर विरोध जताया। साथ ही जिला उपायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
जैन समाज गुुरुग्राम के प्रधान संदीप जैन, महामंत्री श्रेयांश जैन, उपाध्यक्ष विनय जैन सीए, एडवोकेट रविंद्र जैन, जैन समाज के प्रवक्ता अभय जैन एडवोकेट, रिटायर्ड चीफ इंजीनियर एके जैन ने कहा कि इस घटना से देश का संपूर्ण जैन समाज स्तब्ध एवं आक्रोष में है। जैन साधु संत एवं समस्त धर्मों के संत संपूर्ण देश में भ्रमण कर धार्मिक प्रचार-प्रसार करते हैं। दिगंबर जैन साधु संत पैदल चलकर भगवान महावीर के जियो और जीने दो, सत्य, अहिंसा और अपरिग्रह के संदेश का प्रचार-प्रसार करते हैं। जैन समाज देश का एक अल्पसंख्यक समाज है। अल्पसंख्यक जैन साधु, संतों व साध्वियों की जो संपूर्ण देश में भ्रमण कर भगवान महावीर के उपदेशों का प्रचार करते हैं, उनकी समुचित सुरक्षा की व्यवस्था का आदेश देश के सभी राज्यों के उच्च अधिकारियों को दें, जिससे भविष्य में इस तरह जैन संतों की दुर्दांत हत्या एवं अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति ना हो। सभी राज्यों में जैन आयोग का गठन करने की भी मांग की गई है, जो श्रमण, श्रावकों एवं जैन अयतानों के संरक्षण का कार्य करने में सक्षम हो। जैन समाज के लोगों ने उम्मीद जताई है कि संपूर्ण देश में फैले जैन साधु-संतों एवं साथियों की समुचित सुरक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। ज्ञापन देने के दौरान मदन लाल जैन, एसएस जैन सभा के महामंत्री संदीप जैन, पूर्ण चंद जैन, देवेंद्र जैन, सतीश जैन, नरेश जैन, अजय जैन, राकेश जैन, देवेश जैन, अनिल जैन, सुशील जैन, हितेश जैन, नीरा जैन, उर्मिला जैन, देव जैन, संजय जैन, मुकेश जैन, मनोज जैन समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
प्रधान संपादक योगेश
Comments are closed.