Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गुरुग्राम बिजली पेंशनरों ने की माँसिक मीटिंग हरियाणा सरकार से नाराजगी

28

गुरुग्राम बिजली पेंशनरों ने की माँसिक मीटिंग हरियाणा सरकार से नाराजगी

प्रधान संपादक योगेश

         
गुरुग्राम हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम की मासिक मीटिंग आज श्री सतीश कुमार शर्मा  सेवानिवृत् फोरमैन की अध्यक्षता में महरौली रोड स्थित बिजली निगम के विश्राम गृह में आयोजित की गई । आज की बैठक का सफल मंच संचालन यूनिट ऑर्गेनाइजर बनवारी लाल शर्मा के द्वारा किया गया ।
      आज की बैठक में सर्वप्रथम पिछले दिनों बिजली परिवार के दिवंगत हुए दो महान परम पुण्य आत्माओ के लिए सभी ने खड़े होकर परमपिता परमात्मा से प्रार्थना स्वरूप दो मिनट मौन धारण करके श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
   बैठक में गुरुग्राम यूनिट प्रधान श्री राजन शर्मा ने अपने संबोधन में स्थानीय सभी डिडियोज के ऑफिसो में लाइफ सर्टिफिकेट आदि भरवाये गए, मेडिकल बिलस, काॅम्यूटेशन पेंशन के कार्य आदि को करवाया तथा एसोसिएशन के कामकाज एवं केंद्रीय  परिषद की सरकार एवं निगम मैनेजमेंट से हुई वार्ता के बारे में सभी आगंतुक पेंशनरों को विस्तार से अवगत कराया  तथा तमाम लंबित मांगों के संबंध में आगंतुक बिजली पेंशनरों मे सरकार एवं निगम मैनेजमेंट के प्रति भारी नाराजगी एवं आक्रोश है उन्होंने निगम मैनेजमेंट को आगाह किया कि लंबित सभी मांगों को जल्दी से जल्दी क्रियान्वित कर के सरकार पेंशनरों को राहत प्रदान करें ।
 आज की बैठक को एसोसिएशन के ऑर्गेनाइजर बनवारी लाल शर्मा ने अपने संबोधन में सभी आगंतुक पेंशनरों को एलटीसी, आई कार्ड, काॅम्यूटेशन पेंशन, लाइफ सर्टिफिकेट, पीपीओज तथा मेडिकल बिलस एवं कोर्ट केसेज आदि के बारे में विस्तार से सभी आगंतुक पेंशनरों को अवगत कराया तथा अपने संबोधन में संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि हरियाणा के बिजली पेंशनरों की काफी समय से लंबित मांगों जिनमें 65-70 75 में पांच परसेंट पेंशन बढ़ोतरी करना, कैशलैस मेडिकल सुविधा चालू करना, फैमिली पेंशनर को भी एलटीसी की सुविधा देना, कंप्यूटेशन पीरियड 12 वर्ष करना, कार्यरत कर्मियों के समान फ्री बिजली यूनिट देना आदि मांगो के बारे में निगम मैनेजमेंट एवं सरकार को चेतावनी दी की पेंशनरों की उपरोक्त सभी मांगों को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाये।

आज की मासिक मीटिंग को संगठन के संरक्षक चंद्रपाल शर्मा, मनोहर लाल यादव पूर्व सुपरीटेंडेंट, ऋषि प्रकाश शर्मा, वेदराम तथा प्रीत सिंह कटारिया आदि नेताओं ने भी बैठक को संबोधित किया सभी ने अपने अपने संबोधन में बिजली पेंशनरों की सभी लंबित मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार के प्रति बिजली पेंशनरों का भारी गुस्सा एवं आक्रोश व्याप्त है अतः सभी ने अपने संबोधन में सरकार से आग्रह किया की पेंशनरों की सभी मांगों को जल्दी से जल्दी सरकार क्रियान्वित करके राहत प्रदान करें ।
आज की माँसिक मीटिंग में काफी बिजली पेंशनर साथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिनमें सर्वश्री मनोहर लाल यादव पूर्व सुपरीटेंडेंट, चंद्रपाल शर्मा, सरदार रतन सिंह, राजन शर्मा यूनिट प्रधान, बनवारी लाल शर्मा, देवराज मेहतानी, ऋषि प्रकाश शर्मा, राम किशन बांगिया, राजेंद्र सैनी, तारा चंद गुप्ता, प्रीत सिंह कटारिया, सतीश कुमार मखना, श्याम सिंह बादशाहपुर, रामू, वेद राम बसई, राम मेहर, ओम प्रकाश, राम सहाय, शिव प्रकाश, किशनचंद, महिपाल, रामू राम, रूपनारायण, स्वरूप सिंह, किशन चंद, भीम शंकर, श्याम सिंह, राम प्रकाश, चंदन सिंह, अनिल कुमार, हरीश अरोड़ा, विजय कुमार, सत प्रकाश तथा आनंद मणि आदि काफी बिजली पेंशनरों ने भाग लिया ।
अंत में मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे सतीश कुमार शर्मा (मखना) पूर्व फोरमैन के संबोधन एवं उनके तथा सरदार रतन सिंह के जन्मोत्सव पर माला पहना कर एसोसिएशन के द्वारा सम्मान एवं जलपान के साथ दिसंबर महीने की मासिक मीटिंग का समापन हुआ।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading