यूक्रेन में फंसे बच्चों के परिजनों से संपर्क में ’गुरुग्राम ज़िला प्रशासन: डीसी’
यूक्रेन में फंसे बच्चों के परिजनों से संपर्क में ’गुरुग्राम ज़िला प्रशासन: डीसी’
यूक्रेन में फंसे नागरिकों और बच्चों की वापिस को प्रयासरत, परिवार धैर्य रखें’
प्रशासन ने किए विदेश मंत्रालय द्वारा विभिन्न देशों के हेल्पलाइन नम्बर साँझा
गुरुग्राम । गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को वहाँ से सुरक्षित निकालने के लिए हरियाणा सरकार केन्द्र सरकार के माध्यम से गंभीरता से प्रयास कर रही है। हरियाणा सरकार राज्य के निवासियों की सुरक्षित वापसी के लिए निरंतर केंद्र सरकार से समन्वय स्थापित किए हुए है, इसलिए उनकी सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की अफवाह या भ्रामक खबरों पर जिलावासी ध्यान न दें। डीसी निशांत कुमार यादव ने जिला में नियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों को सरकार के दिशा निर्देशों से अवगत करवाते हुए उन्हें यूक्रेन में फँसे भारतियों के परिवारों से सम्पर्क साधने की हिदायत दी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार किये माध्यम से गुरुग्राम ज़िला प्रशासन को यूक्रेन में फँसे भारतीय छात्र छात्राओं ने की जो सूची केंद्र सरकार से प्राप्त हुई है उसमें 91 विद्यार्थी गुरुग्राम जिला से संबंधित हैं। इन विद्यार्थियों के परिवारों से संपर्क साधने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है।
डीसी यादव ने बताया कि यूक्रेन में फंसे गुरुग्राम जिला के लोगों के परिजनों से प्रशासन के अधिकारीगण संपर्क साधते हुए सरकार की कार्यशैली की जानकारी सही तरीके से परिजनों को देने में अपना दायित्व निभा रहे हैं और परिजनों को बताया जा रहा है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार से समन्वय बनाकर उनकी घर वापसी सुनिश्चित करने में सक्रियता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने की प्रक्रिया जारी है। डीसी ने बताया कि यूक्रेनी में फँसी विद्यार्थियों समेत भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया में समन्वय के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को युद्धग्रस्त देश के पड़ोसी देशों – रोमानिया, पोलैंड, हंगरी और सलोवाकिया में भेजा जाएगा। इसके अलावा विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की विशिष्ट टीमें इन चार देशों में तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि कीव और इन चारों देशों में भारतीय दूतावास में हेल्पलाइन 24 Û 7 संचालित की जा रही हैं।
कंट्रोल रूम और हेल्प लाइन नम्बर किए जारी कृकृ
विदेश मंत्रालय द्वारा चलाए जा रही कंट्रोल रूम के नंबर साँझा करते हुए डीसी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 1800118797 (टोल फ़्री) और 011-23012113, 011-23014104, 011- 23088124 ( फ़ैक्स) और ई-मेल ेपजनंजपवदतववउ/उमं.हवअ.पद पर कंट्रोल रूम से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने यूक्रेन की राजधानी कीव और 4 पड़ोसी देशों में भी भारतीय दूतावास द्वारा स्थापित हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में भी बताया। कीव में हेल्प लाइन नम्बर $380 997300428, $ 380 997300483, $380 933980327, $380 635917881 तथा $380 935046170 हैं। इसी प्रकार, पोलैंड में भारतीय दूतावास के नम्बर $48606700105 और $48225400000 हैं। यूक्रेन के लविव में कैंप ऑफ़िस का नम्बर $380 679335064 और $48881551273 हैं। पोलैंड के शहयनी-मेड्यका बॉर्डर पर एमईए की टीम का नम्बर $48 575762557 और $48660460814 है। करकोवीक बॉर्डर पर व्यक्तिगत कार से आने वालों के लिए पोलैंड टीम का नम्बर $48575467147 है। उन्होंने बताया कि हंगरी में जहोनी/ कप्प त्यसा बॉर्डर क्रॉसिंग पर मोबाइल नम्बर $ 36 305199944, $36 308644597, $36 302286566 पर और वट्सऐप पर $91 7395983990, $36 308644597 तथा $91 8950493059 पर सम्पर्क किया जा सकता है । स्लोवैक रिपब्लिक में व्यसने नेमेक्के बॉर्डर क्रॉसिंग पर $421 908025212 तथा $421 908458724 पर सम्पर्क करें। रोमानिया में सकीवा बॉर्डर क्रॉसिंग पर 40 731347728, $40 724382287, $40 763528454 तथा $40 722220823 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
डीसी ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वहां से निकाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने 26 फरवरी से ऑपरेशन गंगा अभियान की शुरुआत की थी जिसके तहत भारतीय नागरिक यूक्रेन से सकुशल वापस लौट रहे हैं। नागरिकों की सहायता के लिए हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित किया गया हेल्प डेस्क भी सराहनीय कार्य कर रहा है। हरियाणा में विदेश सहयोग विभाग (एफसीडी) के माध्यम से स्थापित किए गए इस हेल्प डेस्क में निरन्तर फोन कॉल्स, व्हाट्सएप मैसेज और ई-मेल आ रहे हैं। यूक्रेन के घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में फंसे सभी नागरिकों को आश्वस्त किया है कि वे घबराएं नहीं, उन्हें हर हाल में भारत पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार अपने सभी नागरिकों को सकुशल वापस लाएगी।
Comments are closed.